विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2012

प्यार में अब भी यकीन है : लोपेज

प्यार में अब भी यकीन है : लोपेज
लॉस एंजिलिस: प्रेम संबंधों के मामले में कड़वा अनुभव ले चुकीं गायिका जेनिफर लोपेज का कहना है कि वह अब भी प्यार में विश्वास करती हैं। लोपेज इस वक्त 25-वर्षीय नृत्य निर्देशक कैस्पर स्मार्ट के साथ संबंधों में हैं। इससे पहले उनका तीन बार तलाक हो चुका है।

उनका कहना है कि जीवन में खट्टे अनुभव होना भी महत्वपूर्ण है। एक वेबसाइट ने लोपेज (43) के हवाले से बताया, आप अपने बुरे अनुभवों की वजह से पूरी दुनिया को खराब नहीं समझ सकते, मैं हर किसी को विश्वास न करने योग्य व्यक्ति नहीं समझती।

उन्होंने कहा, जब एक परिवार टूटता है, तो बहुत मुश्किल समय होता है। मैं अब भी उससे गुजर रही हूं और अपने बच्चों के लिए अच्छा करने का हरसंभव प्रयास कर रही हूं। मैं अब भी प्यार में विश्वास करती हूं। यही मेरा संदेश है : प्यार सबसे महत्वपूर्ण चीज है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jennifer Lopez, जेनिफर लॉपेज, जेनिफर लॉपेज के प्रेम संबंध, Jennifer Lopez Love Life