विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2013

बड़े निर्देशक संग काम करना काफी फायदेमंद : इमरान खान

बड़े निर्देशक संग काम करना काफी फायदेमंद : इमरान खान
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हाल ही में निर्देशक मिलन लूथरिया की फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुम्बई दोबारा' में काम करने वाले बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान ने कहा कि बड़े निर्देशक के साथ काम करना काफी फायदेमंद रहता है, क्योंकि इससे काम करने की क्षमता बढ़ती है।
मुंबई: हाल ही में निर्देशक मिलन लूथरिया की फिल्म 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुम्बई दोबारा' में काम करने वाले बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान ने कहा कि बड़े निर्देशक के साथ काम करना काफी फायदेमंद रहता है, क्योंकि इससे काम करने की क्षमता बढ़ती है।

एक रेडियो चैनल पर अपनी फिल्म का प्रचार करने के दौरान इमरान ने कहा, "ऐसा पहली बार है जब मैं बॉलीवुड में कोई बड़ी, मुख्यधारा की व्यावसायिक फिल्म में काम कर रहा हूं। मैं इतने बड़े निर्देशक के साथ पहली बार काम कर रहा हूं और मुझे लगता है कि यह काफी फायदेमंद रहता है। वे जिस प्रकार हमसे काम करवाते हैं और हमारे प्रदर्शन में सुधार करते हैं, वह किसी अभिनेता के लिए बहुत बड़ी बात है।"

यह फिल्म माफिया आधारित एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी है तथा इसमें इमरान के अलावा अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिलन लूथरिया, वंस अपॉन ए टाइम इन मुम्बई दोबारा, इमरान खान, Milan Lutheria, Once Open A Time In Mumbai Dobara, Imraan Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com