
'रैंबो' के इस इंडियन वर्जन को अगले साल तक रिलीज किए जाने की उम्मीद है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सिलवेस्टर स्टैलोन की जगह 'रैंबो' बने नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ
टाइगर रोल पाकर एक्साइटेड, कहा नहीं ले सकता उनकी जगह
इस रोल के लिए रेस में ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी थे
ऐसा नहीं है कि टाइगर का नाम इस प्रोजेक्ट के लिए सीधे चुन लिया गया है, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड के कई एक्टर्स को इस रेस में पछाड़ा है. इस फिल्म के इंडियन रीमेक को लेकर शुरू से ही काफी चर्चाएं हो रही थीं. सिलवेस्टर स्टैलोन के इस इंडियन अवतार के लिए ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे एक्टर्स के नामों पर भी विचार किया जा रहा था. लेकिन आखिर में टाइगर श्रॉफ ने बाजी मार ली है.

हॉलीवुड फिल्म 'रैंबो' में कुछ इस लुक में नजर आए थे सिलवेस्टर स्टैलोन.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार टाइगर ने बताया, 'मैं बचपन से मार्शल आर्ट्स और एक्शन फिल्मों का प्रशंसक रहा हूं. मेरे लिए यह बड़ा मौका है, लेकिन मैं दिग्गज सिलवेस्टर स्टैलोन की जगह नहीं ले सकता. मैं हालांकि यह मानता हूं कि यह कुछ ऐसा है, जिसकी चाहत मुझे बचपन से थी.' इस फिल्म का शुरुआती काम अगले साल फरवरी में शुरू होगा और इस फिल्म को 2018 के अंत तक रिलीज करने का लक्ष्य है.

बता दें कि 'रैंबो' डेविड मॉरेल के नॉवल 'फर्स्ट ब्लड' पर आधारित हॉलीवुड फिल्मों की सीरीज है जिसमें एक्टर सिलवेस्टर स्टैलोन जॉन रैंबो के किरदार में नजर आए थे.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं