विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2016

हमेशा अपनी फिगर से प्यार किया : 'दम लगा के हईशा' की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर

हमेशा अपनी फिगर से प्यार किया : 'दम लगा के हईशा' की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर
बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: 'दम लगा के हईशा' में मोटी महिला का किरदार हो या फिर उनका वर्तमान का फिट अवतार। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने हमेशा से ही अपनी काया से प्यार किया है।
 

हालांकि, अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें अब काफी सहज महसूस होता है। भूमि से जब पूछा गया कि क्या उन्हें अब अपनी काया अच्छी लगती है? उन्होंने बताया, "मुझे हमेशा से अपने शरीर से प्यार रहा है। मैंने तब भी क्रॉप टॉप, स्कर्ट पहना और अब भी पहनती हूं।"
 

अभिनेत्री ने हालांकि यह भी कहा कि स्वस्थ शरीर के तौर पर देखा जाए, तो वह अब काफी अधिक सहज महसूस करती हैं। अपनी आगामी फिल्म 'मनमर्जियां' की तैयारी कर रहीं भूमि ने कहा कि वह अब काफी स्वस्थ और फिट महसूस करती हैं। 'मनमर्जियां' फिल्म में भूमि को एक बार फिर आयुष्मान खुराना के साथ देखा जाएगा।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भूमि पेडनेकर, दम लगा के हईशा, बॉलीवुड, भूमि पेडनेकर का फिगर, फिट अवतार, Bhumi Pednekar, Dum Laga Ke Haisha, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com