मुंबई:
आज ही रिलीज़ हुई है, 'कमांडो', जिसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं विद्युत जमवाल, जयदीप अहलावत और पूजा चोपड़ा... 'कमांडो' एक 'कमांडो' की ही कहानी है, जो एक हेलीकॉप्टर दुघर्टना के दौरान चीन में फंस जाता है और वहां की सेना उसे जासूस समझकर कैद कर लेती है... उधर, अपने देश की सेना राजनीति की वजह से उसे बचा नहीं पाती और 'कमांडो' करणवीर सिंह डोगरा पर लगा दिया जाता है, आतंकवादी होने का ठप्पा...
दूसरी ओर, पंजाब के गांव में एक गुंडे का आतंक फैला हुआ है, जिसका नाम है - एके-47 (AK−74), और यह किरदार निभाया है जयदीप अहलावत ने... एके-47 स्थानीय नेता की बेटी सिमरित, यानि पूजा चोपड़ा से जबरदस्ती शादी करना चाहता है...
इस बीच, एक साल तक कैदी बना रहा 'कमांडो' विद्युत जमवाल चीन की कैद से भाग निकलने में कामयाब हो जाता है, और टकराता है एके-47 के डर से भागी हुई पूजा चोपड़ा से... और फिर शुरू होता है घमासान, 'कमांडो' करणवीर सिंह डोगरा और एके-47 के बीच...
इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म को विद्युत के मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग को ध्यान में रखकर सोचा और लिखा गया है, क्योंकि उसके स्टंट काबिल−ए तारीफ हैं, लेकिन फिल्म की कहानी पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया गया... फिल्म की कहानी पुरानी और कमज़ोर लगती है...
विद्युत जमवाल के कुछ डायलॉग अच्छे हैं, और एके-47 के किरदार में जयदीप अहलावत ने भी बेहतरीन काम किया है... गाने जबरदस्ती डाले गए मालूम पड़ते हैं... फिल्म में कहीं-कहीं बजट की कमी भी नज़र आती है... कुछ किरदार भी नकली लगते हैं, लेकिन फिल्म को बचाते हैं विद्युत के स्टंट सीन...
मेरे मुताबिक यह फिल्म पूरी तरह विद्युत और जयदीप की ही है... अगर आप कुछ अच्छे स्टंट सीन देखना चाहते हैं, तो 'कमांडो' देख सकते हैं... मेरी तरफ से इस फिल्म की रेटिंग है - 2.5 स्टार...
दूसरी ओर, पंजाब के गांव में एक गुंडे का आतंक फैला हुआ है, जिसका नाम है - एके-47 (AK−74), और यह किरदार निभाया है जयदीप अहलावत ने... एके-47 स्थानीय नेता की बेटी सिमरित, यानि पूजा चोपड़ा से जबरदस्ती शादी करना चाहता है...
इस बीच, एक साल तक कैदी बना रहा 'कमांडो' विद्युत जमवाल चीन की कैद से भाग निकलने में कामयाब हो जाता है, और टकराता है एके-47 के डर से भागी हुई पूजा चोपड़ा से... और फिर शुरू होता है घमासान, 'कमांडो' करणवीर सिंह डोगरा और एके-47 के बीच...
इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म को विद्युत के मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग को ध्यान में रखकर सोचा और लिखा गया है, क्योंकि उसके स्टंट काबिल−ए तारीफ हैं, लेकिन फिल्म की कहानी पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया गया... फिल्म की कहानी पुरानी और कमज़ोर लगती है...
विद्युत जमवाल के कुछ डायलॉग अच्छे हैं, और एके-47 के किरदार में जयदीप अहलावत ने भी बेहतरीन काम किया है... गाने जबरदस्ती डाले गए मालूम पड़ते हैं... फिल्म में कहीं-कहीं बजट की कमी भी नज़र आती है... कुछ किरदार भी नकली लगते हैं, लेकिन फिल्म को बचाते हैं विद्युत के स्टंट सीन...
मेरे मुताबिक यह फिल्म पूरी तरह विद्युत और जयदीप की ही है... अगर आप कुछ अच्छे स्टंट सीन देखना चाहते हैं, तो 'कमांडो' देख सकते हैं... मेरी तरफ से इस फिल्म की रेटिंग है - 2.5 स्टार...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कमांडो, फिल्म रिव्यू, फिल्म समीक्षा, विद्युत जमवाल, जयदीप अहलावत, पूजा चोपड़ा, Commando, Film Review, Vidyut Jamwal, Jaydeep Ahlawat