विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2016

सलमान को जान से मारने की धमकी : पुलिस कर रही है फोन करने वाले की तलाश

सलमान को जान से मारने की धमकी : पुलिस कर रही है फोन करने वाले की तलाश
सलमान खान (फाइल फोटो)
मुंबई: मुंबई पुलिस एक ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रही है, जिसने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के संबंध में पुलिस को खबरदार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 16 फरवरी को पुलिस नियंत्रण कक्ष में इस सिलसिले में फोन आया था। इसके बाद अगले दिन फिर फोन किया गया।

पुलिस को फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने बताया था कि उसने कुछ लोगों को सलमान खान को नुकसान पहुंचाने के बारे में बात करते सुना था। इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि फोन करने में कोई एक व्यक्ति शामिल है या एक से अधिक लोग शामिल हैं।

पुलिस को यह फोन कॉल दक्षिण मुंबई के मरीन लाइंस और उपनगरीय मलाड के पीसीओ से की गई थी।  अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं की है। इन क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर फोन करने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस, Salman Khan, Mumbai Police, Death Threat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com