
यह फिल्म 3 मार्च को रिलीज होगी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बनारस के हनुमान मंदिर से शुरू हुआ है फिल्म 'कमांडो 2' का प्रमोशन
विद्युत जामवाल हैं हनुमान जी के बड़े भक्त
इस फिल्म के विद्युत के साथ अदा शर्मा और ईशा गुप्ता नजर आएंगीं
बता दें कि विद्युत जामवाल ने पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि वह अपनी फिल्म का प्रचार बनारस के इस प्रसिद्ध मंदिर से शुरू करेंगे. इस सवाल पर आईएएनएस को टीम के एक सदस्य ने बताया कि चूंकि यह फिल्म कमांडो पर आधारित है और कमांडो के इष्ट देव भगवान हनुमान ही हैं. देश के सारे कमांडो बल-बुद्धि के लिए इन्हीं की पूजा करते हैं. इसलिए यूनिट ने संकटमोचन जैसे पवित्र स्थान से अपनी यात्रा शुरू की है. इसके अलावा कमांडो फेम अभिनेता विद्युत जामवाल बजरंगबली के अनन्य भक्त हैं तो यह और कारण बना कि टीम सबसे पहले संकटमोचन हनुमानजी के शरण में आई है.
हाल ही में विद्युत जामवाल आर्मी के एक कैंप में भी अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे. यहां विद्युत सेना के जवानों के साथ पुशअप्स करते नजर आ रहे हैं. हालांकि विद्युत ने वीडियो में पुशअप शुरू करने से पहले ही कह दिया कि मैं इनसे पहले ही हार मानता हूं.
बता दें कि 'कमांडो-2' साल 2013 में आई फिल्म 'कमांडो' का सीक्वेल है. हाल ही में 'कमांडो-2' का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसमें जामवाल काफी जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. निर्माताओं का दवा है कि इस फिल्म में पहली फिलम की तुलना में ज्यादा एक्शन और रफ्तार है. इसमें विद्युत के अलावा अदा शर्मा, फ्रेडी दारुवाला, सुहैल नायर, सेफाली शाह व सतीश कौशिक मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 3 मार्च को रिलीज होगी जिसका निर्देशन देवेन भोजनानी किया है और विपुल अमृतलाल शाह ने निर्माण किया है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Vidyut Jammwal, Vidyut Commando 2, विद्युत जामवाल, कमांडो 2, बनारस, अदा शर्मा, Adah Sharma Commando 2, Adah Sharma-esha Gupta