अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फिल्मकार अनुराग कश्यप की फिल्म बांबे वेलवेट की आखिरी शूटिंग पूरी करते हुए भावुक हो गईं। उन्होंने फिल्म में एक जैज गायिका की भूमिका निभाई है।
एक बयान के मुताबिक, सोमवार को अनुष्का के फिल्म 'बांबे वेलवेट' की आखिरी शूटिंग पूरी करने के बाद फिल्म की पूरी टीम ने अनुष्का को शैंपेन की बोतल, फूलों का गुलदस्ता और केक भेंट में दिया। जिस पर लिखा था, 'धन्यवाद रोजी। हमारी स्टार गायिका को बहुत सारी शुभकामनाएं।'
अनुष्का ने ट्विटर पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा, "कल रात (सोमवार) 'बांबे वेलवेट' की शूटिंग पूरी हो गई। अब तक की सबसे अच्छी फिल्म टीम से विदा लेना बेहद मुश्किल हो रहा था। यह पल मेरे लिए बेहद खास था।"
फिल्म में अनुष्का के सहकलाकार अभिनेता रणबीर कपूर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं