बैंकॉक धमाके के वक्त जेनेलिया और रितेश देशमुख घटनास्थल के पास ही थे
बैंकॉक:
सोमवार शाम बैंकॉक में हुए आतंकी हमले में बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डी'सूज़ा बाल बाल बची गई। जेनेलिया ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स को अपनी कुशलता का संदेश देते हुए लिखा है 'हम ठीक हैं।'
Good morning..Thank you all for the concern.. Just to inform you we are safe.. #Thankgod4smallmercies
— Genelia Deshmukh (@geneliad) August 18, 2015
इससे पहले जेनेलिया ने ट्वीट करके बताया था कि बम विस्फोट की जगह के ठीक सामने वाले मॉल में वह मौजूद थीं। उन्होंने लिखा 'हम जिस मॉल में हैं उसके ठीक सामने बम विस्फोट हुए है। साइरन की आवाज़ें आ रही हैं। हम सुरक्षित हैं लेकिन इस हमले में मारे गए लोगों के लिए बहुत अफसोस हो रहा है।'Bomb set off just opp the mall we are currently in -can hear the sirens blazing all over- we are safe but feel terrible for the lives lost.
— Genelia Deshmukh (@geneliad) August 17, 2015
जेनेलिया एक विज्ञापन के शूट के लिए बैंकॉक में थी। जेनेलिया के साथ उनके पति और अभिनेता रितेश देशमुख भी थे जिन्होंने अपनी खैरियत के बारे में ट्विट करते हुए कहा 'इस कायरता पूर्ण हरकत में गई जानों के लिए मुझे बहुत अफसोस हो रहा है। विरोध दर्ज करने के लिए मासूमों की जान लेना कैसे सही हो सकता है।'My thoughts go out to the people affected by last night’s cowardly attack. Taking innocent lives is no way to protest or make a point.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 18, 2015
बैंकॉक में हुए ब्लास्ट में 27 लोगों के मारे जाने की खबर है जिसमें ज्यादा संख्या पर्यटकों की बताई जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जेनेलिया डीसूजा, रितेश देशमुख, बैंकॉक में आतंकी हमला, इरावन मंदिर, ब्रह्मा मंदिर, Genelia D'Souza, Ritesh Deshmukh, Bangkok Blast, Irawan Temple, Brahma Temple