विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2015

बैंकॉक बम धमाका के वक्त जेनेलिया थीं सड़क के उस पार, कहा सुरक्षित हैं

बैंकॉक बम धमाका के वक्त जेनेलिया थीं सड़क के उस पार, कहा सुरक्षित हैं
बैंकॉक धमाके के वक्त जेनेलिया और रितेश देशमुख घटनास्थल के पास ही थे
बैंकॉक:

सोमवार शाम बैंकॉक में हुए आतंकी हमले में बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डी'सूज़ा बाल बाल बची गई। जेनेलिया ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स को अपनी कुशलता का संदेश देते हुए लिखा है 'हम ठीक हैं।'
 

इससे पहले जेनेलिया ने ट्वीट करके बताया था कि बम विस्फोट की जगह के ठीक सामने वाले मॉल में वह मौजूद थीं।  उन्होंने लिखा 'हम जिस मॉल में हैं उसके ठीक सामने बम विस्फोट हुए है। साइरन की आवाज़ें आ रही हैं। हम सुरक्षित हैं लेकिन इस हमले में मारे गए लोगों के लिए बहुत अफसोस हो रहा है।'
 जेनेलिया एक विज्ञापन के शूट के लिए बैंकॉक में थी। जेनेलिया के साथ उनके पति और अभिनेता रितेश देशमुख भी थे जिन्होंने अपनी खैरियत के बारे में ट्विट करते हुए कहा 'इस कायरता पूर्ण हरकत में गई जानों के लिए मुझे बहुत अफसोस हो रहा है। विरोध दर्ज करने के लिए मासूमों की जान लेना कैसे सही हो सकता है।'
  बैंकॉक में हुए ब्लास्ट में 27 लोगों के मारे जाने की खबर है जिसमें ज्यादा संख्या पर्यटकों की बताई जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेनेलिया डीसूजा, रितेश देशमुख, बैंकॉक में आतंकी हमला, इरावन मंदिर, ब्रह्मा मंदिर, Genelia D'Souza, Ritesh Deshmukh, Bangkok Blast, Irawan Temple, Brahma Temple
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com