अक्षय कुमार बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में गिने जाते हैं, जिन्हें उनकी एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि फिटनेस रूटीन के लिए भी जाना जाता है. वह समय के पाबंद इतने है कि जल्दी सोते हैं और उठ जाते हैं. वहीं इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स को लेकर चर्चा में हैं, जो आज यानी 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच हाल ही में एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने विवेक ओबरॉय के एक बयान में रिएक्शन दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अक्षय कुमार उन्हें डिनर टेबल पर छोड़कर सोने चले गए थे.
इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा, "मैं बहुत अच्छा मेज़बान हूं. हम आम तौर पर घर पर पार्टी नहीं करते, लेकिन जब हम कोई पार्टी करते हैं, तो जल्दी डिनर होता है. लोग आते हैं, थोड़ी बातें करते हैं, जो ड्रिंक चाहते हैं, वे पीते हैं और फिर मैं उन्हें विदा करता हूं." जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अक्षय 'जल्दी सोने, जल्दी उठने' के नियम का सख्ती से पालन करने के लिए जाने जाते हैं. इसका जिक्र वह ही नहीं बल्कि अन्य सेलेब्स भी कई बात कर चुके हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले विवेक ओबरॉय ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि अक्षय कितने अनुशासित हैं. उन्होंने कहा, "अक्षय इतने अनुशासित हैं कि एक शाम हम उनके घर पर खाना खा रहे थे और जैसे ही घड़ी में 9:30 बजे, वे ऊपर चले गए. हमने सोचा कि वे वॉशरूम जा रहे हैं, लेकिन वे वापस ही नहीं आए. हम रात 11 बजे तक उनका इंतजार करते रहे, तभी उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना आईं और उन्होंने हमसे कहा, 'अब आप लोगों को चले जाना चाहिए. वे पहले ही सो चुके हैं!' वे इतने अनुशासित हैं. उन्हें सलाम."
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में उनके अलावा निमरत कौर, वीर पहाड़िया, सारा अली खान के साथ शरद केलकर, मोहित चौहान और मनीष चौधरी भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं