
रेड में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद अजय देवगन अपनी 75वीं रेड के लिए आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रेड-2 पहले पार्ट से भी बड़ी और ज्यादा एक्साइटिंग होने वाली है. पहले से कहीं ज्यादा बड़े दांव के साथ एक्साइटमेंट असल में अगले लेवल पर है. और अंदाजा लगाइए क्या? 1 मई को इसकी बड़ी रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और दर्शकों से बहुत ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. ऐसा लगता है कि रेड 2 ने पहले ही शानदार शुरुआत कर दी है!
फिल्म ट्रेड पर नजर रखने वाली वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, रेड 2 ने 35,332 टिकटें बेचने में कामयाबी हासिल की, जिससे इसके पहले दिन 1.06 करोड़ रुपये की कमाई हुई. ब्लॉक बुक की गई सीटों को जोड़ने के साथ, यह संख्या बढ़कर 2.32 करोड़ हो गई है. नंबर्स और पहली फिल्म की सक्सेस को देखते हुए फैन्स उम्मीद कर सकते हैं कि सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल होगा.
पहली फिल्म की सक्सेस के बाद अजय देवगन वापस आ गए हैं और इस बार वे 4,200 करोड़ की कीमत की एक चौंका देने वाली छापेमारी कर रहे हैं. रेड-2 का टीजर रोमांच, रहस्य और ड्रामा से भरपूर है जिसकी आप उम्मीद कर सकते हैं. जैसे ही देवगन के किरदार में अमय पटनायक एक और हाई-स्टेक मिशन के लिए तैयार होते हैं, उनका सामना सुपर शक्तिशाली राजनेता दादा भाई से होता है, जिसका किरदार कोई और नहीं बल्कि रितेश देशमुख निभा रहे हैं. अधिकारी और राजनेता के बीच की तीखी नोकझोंक ने इस मचअवेटेड रिलीज के लिए पहले से ही एक्साइटमेंट बढ़ा दी है!
फिल्म का डायरेक्शन कुमार गुप्ता ने किया है और इसकी पटकथा रितेश शाह, करण व्यास और जयदीप यादव ने लिखी है. फिल्म में वाणी कपूर, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और यशपाल शर्मा भी लीड रोल में हैं. सौरभ शुक्ला ताऊजी का किरदार निभा रहे हैं. पैनोरमा स्टूडियो और टी-सीरीज ने फिल्म को सपोर्ट किया है.
बता दें कि पहली रेड 2018 में रिलीज हुई थी और यह 1980 के दशक में हुई एक असल आई रेड पर आधारित थी. इस हेडलाइन में अजय देवगन, सौरभ शुक्ला और इलियाना डिक्रूज ने लीड रोल निभाई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं