विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2016

राहुल से शादी के बाद असिन ने अब अपलोड कीं रिसेप्शन की मनमोहक तस्वीरें...

राहुल से शादी के बाद असिन ने अब अपलोड कीं रिसेप्शन की मनमोहक तस्वीरें...
मुंबई: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक (को-फाउंडर) राहुल शर्मा के साथ नई दिल्ली में 19 जनवरी को शादी कर चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री असिन अभी तक जश्न के मूड से बाहर नहीं निकली हैं, और उन्होंने 23 जनवरी को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी आयोजित की, जिसमें परिवार के लोगों के अलावा केवल करीबी मित्र ही शामिल हुए... असिन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस शानदार रिसेप्शन की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें हम आपके लिए ले आए हैं...

शादी करने से पहले असिन और राहुल एक-दूसरे को चार साल से जानते हैं, और तभी से डेट कर रहे थे... असिन ने राहुल से हुई अपनी शादी को #ARWedding के रूप में टैग किया है...
 
 

A photo posted by Asin Thottumkal (@simply.asin) on


रिसेप्शन में फिल्म 'ऑल इज़ वेल' में असिन के पिता की भूमिका निभाने वाले ऋषि कपूर भी शामिल हुए, जिन्होंने नवदंपति के अतिरिक्त असिन के पिता जोसेफ थोट्टुमकल के साथ खड़े होकर भी तस्वीर खिंचवाई...
 
 

A photo posted by Asin Thottumkal (@simply.asin) on


...और सोचकर देखिए, जब नया जोड़ा एक-दूसरे को गले लगाएगा, तो वह पल निश्चित रूप से मनमोहक होगा ही...
 
 

A photo posted by Asin Thottumkal (@simply.asin) on


आपको बता दें कि राहुल से असिन की मुलाकात करवाने वाले और कोई नहीं, बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार थे, जिन्होंने अनके विवाह के दौरान भी 'बेस्ट मैन' की भूमिका अदा की थी... रिसेप्शन पर भी वह मौजूद थे...
 
 

A photo posted by Asin Thottumkal (@simply.asin) on


असिन ने इस मौके पर 'हाउसफुल 2' में उनकी चचेरी बहन की भूमिका निभा चुकीं जैकलीन फर्नांडिस के साथ भी बेहद प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली है...
 
 

A photo posted by Asin Thottumkal (@simply.asin) on


रिसेप्शन के दौरान राहुल तथा असिन ने फिल्मकार आर बाल्की के साथ भी एक तस्वीर अपलोड की, जिसमें उन्होंने यह भी बताया कि बाल्की भी दोनों के बेहद करीबी दोस्त हैं, और 'अक्की' (अक्षय कुमार) की ही तरह शुरू से सब कुछ जानते थे...
 
 

A photo posted by Asin Thottumkal (@simply.asin) on


पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन भी रिसेप्शन में दिखीं...
 
 

A photo posted by Asin Thottumkal (@simply.asin) on


...और लेखक चेतन भगत भी...
 
 

A photo posted by Asin Thottumkal (@simply.asin) on


खैर, इन सब तस्वीरों के चलते असिन का इंस्टाग्राम एकाउंट उनकी शादी की एल्बम जैसा लगने लगा है, लेकिन इसी की बदौलत हम सब, और आप भी इस निजी समारोह के भीतर झांक पाए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असिन की शादी, असिन, राहुल शर्मा, अक्षय कुमार, असिन-राहुल का रिसेप्शन, Asin Wedding Reception, Asin Wedding, Rahul Sharma, Asin-Rahul Reception Pics, Akshay Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com