विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2015

गणतंत्र दिवस पर अमिताभ ने गाया राष्ट्रगान

गणतंत्र दिवस पर अमिताभ ने गाया राष्ट्रगान
कोलकाता:

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कोलकाता में कवि रवींद्रनाथ टैगोर के आवास पर कहा कि उन्होंने नोबेल पुरस्कार विजेता टैगोर द्वारा रचित राष्ट्रगान को उनके आवास पर शूट किए गए एक वीडियो में गाया है और यह वीडियो 26 जनवरी को टेलीविजन, रेडियो और थियेटर में प्रसारित किया जाएगा।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट टंबलर डॉट कॉम' पर रविवार को लिखा, मैंने कोलकाता में एक वीडियो शूट में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के आवास जोरासांको ठाकुर बाड़ी पर टहलते हुए राष्ट्रगान गाया है। यह वीडियो हमारे गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जारी किया जाएगा।

अमिताभ ने उत्तरी कोलकाता में टैगोर के पैतृक आवास में कदम रखते हुए कहा कि वह महान साहित्यकार के कायल हैं।

उन्होंने कहा, यह मेरे लिए स्वर्ग जैसा है... जब हम भारत के महान सपूत बंगाल निवासी टैगोर के घर और कमरे में प्रवेश करते हैं।

अमिताभ ने बताया कि रवींद्रनाथ टैगोर रचित उनका गाया गीत 26 जनवरी को थियेटर में जारी होगा और सभी टेलीविजन स्टेशनों, रेडियो स्टेशनों पर प्रसारित किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, रवींद्रनाथ टैगोर, राष्ट्रगान, अमिताभ ने गाया राष्ट्रगान, गणतंत्र दिवस, Republic Day, Amitabh Bachchan, National Anthem, Amitabh Bachchan On National Anthem