बॉलीवुड सितारे अक्षय कुमार की नई फिल्म 'बॉस' ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बना ली है। फिल्म को इसके विश्व में सबसे बड़े पोस्टर के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है।
पोस्टर की चौड़ाई 193 फीट और एक इंच है जबकि इसकी ऊंचाई 180 फीट और दो इंच है।
अक्षय के प्रशंसकों के समूह अक्षय टीम ने इस पोस्टर को बनाया है। तीन अक्टूबर को ब्रिटेन के लिटिल ग्रैंस्डेन एयरफील्ड में इसका अनावरण हुआ। इस पोस्टर को बनाने में चार महीने का समय लगा।
अपनी खुशी ट्विटर पर बांटते हुए अक्षय ने कहा, "दुनिया के सबसे बड़े पोस्टर का हिस्सा होना विनम्र अनुभव है। आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया।"
'बॉस' ने पॉप सितारे माइकल जैक्सन की वृत्तचित्र-संगीत समारोह फिल्म 'दिस इज इट' का रिकॉर्ड तोड़ा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं