विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2011

एडले ब्रिटेन की सबसे लोकप्रिय गायिका

एडले ब्रिटेन की सबसे लोकप्रिय गायिका
लंदन:

ब्रिटेन में लाइव संगीत कार्यक्रम पेश करने वाले कलाकारों में शामिल गायिका एडले इस साल सबसे अधिक लोकप्रिय गायिका चुनी गई हैं। वियागोगो वेबसाइट ने लोकप्रिय कलाकारों की यह सूची तैयार की है।
'सन ऑनलाइन' की रिपोर्ट के अनुसार ‘रोलिंग इन द डीप’ की गायिका ने इस बार जस्टिन बीबर को पछाड़ दिया है। एडले ने इस साल यह साबित कर दिया कि वह बीबर से ज्यादा लोकप्रिय हैं। आर एंड बी स्टार रिहाना दूसरे स्थान पर रहीं और वह पॉल मैकाटर्नी से तीन गुणा ज्यादा लोकप्रिय रहीं। लाइव कार्यक्रम में इस साल महिला कलाकारों का जलवा देखने को मिला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Adele, Pop Singer, एडले, ब्रिटिश गायिका, पॉप सिंगर