विज्ञापन
This Article is From May 20, 2016

आमिर खान की वजह से पूरी रात नहीं सो पाए अबराम, शाहरुख खान ने किया ट्वीट

आमिर खान की वजह से पूरी रात नहीं सो पाए अबराम, शाहरुख खान ने किया ट्वीट
अपने बेटे अबराम के साथ शाहरुख खान (फाइल फोटो)
मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान ने शाहरुख खान के बेटे अबराम को खिलौना उपहार दिया है। ‘फैन’ के अभिनेता ने इस उपहार के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें धन्यवाद दिया है।

शाहरुख ने ट्वीट किया है, 'आमिर खान खिलौनों के लिए धन्यवाद। अबराम अभी भी जाग रहा है और उन्हीं से खेल रहा है।' बुधवार रात शाहरुख की मेजबानी में उनके बंगले ‘मन्नत’ पर आयोजित एक डिनर के दौरान दो वर्षीय अबराम से आमिर की मुलाकात हुई थी। वैसे अबराम का जलवा शायद अपने सुपरस्टार पिता से भी ज्यादा नजर आता है, अब चाहे वो प्ले ग्राउंड हो या कोई इवेंट या फिर एयरपोर्ट। अबराम 27 मई को तीन साल के हो जाएंगे। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, अबराम, शाहरुख खान, पार्टी, गिफ्ट, Aamir Khan, AbRam, Shahrukh Khan, Party, Gifts