विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2016

दिल थामकर कर रहा हूं सलमान की 'सुल्तान' का इंतजार : आमिर खान

दिल थामकर कर रहा हूं सलमान की 'सुल्तान' का इंतजार : आमिर खान
सलमान खान (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता आमिर खान का कहना है कि उन्हें 'दबंग' सलमान खान की आगामी फिल्म 'सुल्तान' से बहुत उम्मीदें हैं और वह इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आमिर ने सोनम कपूर की आगामी फिल्म 'नीरजा' की स्क्रीनिंग के मौके पर कहा, सलमान की फिल्में हमेशा ही अच्छी होती हैं, इसलिए मुझे उनकी 'सुल्तान' से बहुत उम्मीदें हैं। बाकी लोगों की तरह ही मैं भी दिल थामकर इसका इंतजाम कर रहा हूं। यकीनन यह एक बहुत अच्छी फिल्म होगी।

'सुल्तान' में सलमान हरियाणा के एक कुश्तीबाज की भूमिका में हैं, फिल्म में अनुष्का शर्मा भी हैं। आमिर भी अपनी अगली फिल्म 'दंगल' में कुश्तीबाज की भूमिका निभा रहे हैं।

आमिर ने 'दंगल' के अपने लुक के बारे में कहा, यह (लुक) '3 इडियट्स' नहीं बल्कि 'गजनी' के लुक से मिलता-जुलता है। मैंने छह महीनों में 25 किलोग्राम वजन बढ़ाया है और भारी-भरकम शरीर के साथ शूटिंग करना तकलीफदायक है। 'सुल्तान' इस साल ईद जबकि 'दंगल' क्रिसमस पर रिलीज होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, सुल्तान, आमिर खान, Salman Khan, Sultan, Aamir Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com