लुधियाना:
अपनी आगामी फिल्म 'दंगल' में नजर आने वाले अपने किरदार के युवा अवतार से लोगों को हैरान करने वाले बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने गुरुवार को कहा कि वह 'अंदाज अपना-अपना' में अपने सह-कलाकार सलमान खान की काया के प्रशंसक हैं और उन्हें फिल्मजगत का असली 'बॉडीबिल्डर' मानते हैं।
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित है। जिन्होंने सभी बाधाओं से लड़कर अपनी दोनों बेटियों - गीता फोगाट और बबीता कुमारी को पेशेवर कुश्ती का प्रशिक्षण दिया।
सलमान को भी अपनी आगामी फिल्म 'सुल्तान' में एक पहलवान के किरदार में देखा जाएगा, जो इस वर्ष ईद पर रिलीज हो रही है।
सलमान के साथ अपनी तुलना के बारे में आमिर ने 'दंगल' के सेट पर कहा, "मैं हमेशा से उनका बड़ा प्रशंसक रहा हूं। फिल्म जगत में हमें हमेशा से सलमान की काया काफी अच्छी लगी है।"
आमिर ने कहा, "अगर फिल्म जगत में कोई बॉडी बिल्डिंग में शामिल रहा है, तो वह सलमान हैं। मैं उनकी फिटनेस और काया का प्रशंसक हूं। मुझे नहीं लगता कि मेरा शरीर उन जैसा फिट है। वह बॉलीवुड के असली 'बॉडीबिल्डर' हैं।"
अभिनेता ने कहा कि वह सलमान की फिल्म 'सुल्तान' को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। आमिर की फिल्म 'दंगल' 23 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है।
(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित है। जिन्होंने सभी बाधाओं से लड़कर अपनी दोनों बेटियों - गीता फोगाट और बबीता कुमारी को पेशेवर कुश्ती का प्रशिक्षण दिया।
सलमान को भी अपनी आगामी फिल्म 'सुल्तान' में एक पहलवान के किरदार में देखा जाएगा, जो इस वर्ष ईद पर रिलीज हो रही है।
सलमान के साथ अपनी तुलना के बारे में आमिर ने 'दंगल' के सेट पर कहा, "मैं हमेशा से उनका बड़ा प्रशंसक रहा हूं। फिल्म जगत में हमें हमेशा से सलमान की काया काफी अच्छी लगी है।"
आमिर ने कहा, "अगर फिल्म जगत में कोई बॉडी बिल्डिंग में शामिल रहा है, तो वह सलमान हैं। मैं उनकी फिटनेस और काया का प्रशंसक हूं। मुझे नहीं लगता कि मेरा शरीर उन जैसा फिट है। वह बॉलीवुड के असली 'बॉडीबिल्डर' हैं।"
अभिनेता ने कहा कि वह सलमान की फिल्म 'सुल्तान' को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। आमिर की फिल्म 'दंगल' 23 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है।
(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a syndicated feed)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आमिर खान, सलमान खान, बॉडीबिल्डर, दंगल, सुल्तान, बॉलीवुड, अंदाज अपना-अपना, Aamir Khan, Salman Khan, Body Builder, Dangal, Sultan, Bollywood, Andaz Apna Apna