विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2017

'बाहुबली 2' की झलक सामने आई, ट्रेलर 16 मार्च को रिलीज होगा

'बाहुबली 2' की झलक सामने आई, ट्रेलर 16 मार्च को रिलीज होगा
नई दिल्ली: आखिरकार 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' के ट्रेलर की एक झलक सोमवार को रिलीज कर दी गई. इसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. गुरुवार, 16 मार्च को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. अभिनेता राणा दग्गुबाती इस फिल्म में भल्लादेव के रोल में हैं.

राणा दग्गुबाती ने अपने ट्विटर एकाउंट से सोमवार को 12 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया. वीडियो में प्रभास की खून बहते एक झलक दिखाई गई है, जिन्होंने फिल्म में बाहुबली का किरदार निभाया है.
 
गुरुवार को फिल्म के ट्रेलर को चार भाषाओं तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज किया जाएगा. 28 अप्रैल को फिल्म को चारों भाषाओं में एक साथ रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा फिल्म में तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, सत्याराज और राम्या कृष्णन प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म दो भाइयों के बीच प्राचीन साम्राज्य की लड़ाई के बारे में है.
(इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाहुबली - द कन्क्लूजन, Bahubali - The Conclusion, ट्रेलर, Trailer, राणा दग्गुबती, Rana Daggubati
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com