मुंबई : पंजाब की प्रसिद्ध प्रेमी जोड़ी मिर्ज़ा-साहिबा की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म 'मिर्ज़िया' के लिए निर्दशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने 500 कपड़े मंगवाए हैं।
दरअसल फ़िल्म में एक शादी का सीन फ़िल्माया जाना है और इसी सीन के लिए निर्देशक कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। खबरों की मानें तो पांच ट्रक फूल, सेट पर सभी जूनियर आर्टिस्ट के लिए पगड़ी और जूती जैसी बारीकियों को भी राकेश बड़ी गंभीरता से ले रहे हैं। बिना खर्च की चिंता किए शादी के सीन को शाही बनाने की हर कोशिश में राकेश जुटे हैं।
'मिर्ज़िया' में राकेश ने दो नए चेहरों को जगह दी है, अभिनेत्री तन्वी आज़मी की रिश्तेदार सैयामी खेर साहिबा का किरदार निभा रही हैं वहीं अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर मिर्ज़ा का।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाबी फिल्म, मिर्जिया, राकेश ओम प्रकाश मेहरा, 500 जोड़ी कपड़े, हर्षवर्धन कपूर, Mirziya, 500 Costumes, Harshvardhan Kapoor, Rakeysh Omprakash Mehra