इस समय हर किसी की ज़ुबां पर बस एक ही नाम छाया हुआ है वो है डेविड बेकहम. पूरा बॉलीवुड इस समय डेविड बेकहम के इर्द-गिर्द घूमता नजर आ रहा है. ऐसे में जो स्पोर्ट्स लवर हैं या फिर भारत की जानकारी रखते हैं वो ये ये जानते होंगे कि डेविड बेकहम जाने-माने फुटबॉलर हैं. दरअसल भारत और न्यूजीलैंड का रोमांचक मैच देखने आए डेविड बेकहम का एक्टर अनिल कपूर और उनकी बेटी सोनम कपूर ने गर्मजोशी से घर पर बुलाकर उनका जोरदार वेलकम किया. इस दौरान अनिल कपूर के बेटे और बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन कपूर मौजूद थे और उन्होंने बेकहम के साथ काफी वक्त बिताया. हर्षवर्धन ने जब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेकहम के साथ फोटो शेयर की तो कुछ ट्रोल्स ने उनको खींचने की कोशिश की. ऐसे में हर्षवर्धन ने पीछे हटने की बजाट ट्रोल्स को करारा जवाब दिया और वो भी दिलचस्प अंदाज में. उनके इस बैकफायर अंदाज की काफी तारीफ हो रही है.
Met david Beckham last night.. spoke to him about United ofcourse and the state of the club .. can't reveal more .. pic.twitter.com/0sbLeus5Wa
— Harsh Varrdhan Kapoor (@HarshKapoor_) November 16, 2023
हर्षवर्धन कपूर ने ट्रोलर्स से पूछा- 'तू कौन है'
हर्षवर्धन कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डेविड बेकहम के साथ एक बेहद शानदार फोटो शेयर करते हुए लिखा कि पिछली रात वो बेकहम से मिले. उन्होंने लिखा कि बेकहम से काफी बातें हुई. यूं तो लोग उनकी फोटो को काफी पसंद कर रहे थे लेकिन कुछ ट्रोल्स ने हर्षवर्धन को लेकर कुछ उल्टे कमेंट्स किए. इसमें एक यूजर ने लिखा उसने ये नहीं पूछा कि तू कौन है. आमतौर पर कूल रहने वाले हर्षवर्धन ने इस कमेंट को हाइड नहीं किया बल्कि इसे जोरदार जवाब देकर लिखा - वो मेरे घर पे आए...तू कौन है...हर्षवर्धन के इस शानदार रिप्लाई पर लोग काफी कमेंट्स कर रहे हैं. आमतौर पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इस तरह के ट्रोल्स को या तो नजरअंदाज कर देते हैं या फिर हाइड कर देते हैं. लेकिन नई पीढ़ी के हर्षवर्धन ने अपनी हाजिर जवाबी से ट्रोल्स का मुंह बंद कर दिया.
मिर्जया से की एक्टिंग करियर की शुरुआत
आपको बता दें कि मिर्जया से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले हर्षवर्धन कपूर को एक्टिंग विरासत में मिली है. उनके पिता अनिल कपूर, बहन सोनम कपूर,चाचा संजय कपूर और ताऊ बोनी कपूर के साथ साथ अर्जुन कपूर और खुशी कपूर जैसे कजिन हैं और ऐसे में उनका बॉलीवुड में कदम बढ़ाना स्वाभाविक था. उनकी फिल्मों में थार और भावेश जोशी हाजिर हों जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा अभिनव बिंद्रा की बायोपिक में भी वो दिखने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं