विज्ञापन

PDP-BJP मंगलवार तक बताएं, जम्मू-कश्मीर में दोबारा सरकार बनाएंगे या नहीं : राज्यपाल

PDP-BJP ??????? ?? ?????, ?????-?????? ??? ?????? ????? ??????? ?? ???? : ????????
महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
जम्मू:

जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती तथा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा से राज्य में सरकार गठन के बारे में वार्ता के लिए मंगलवार सुबह मिलने को कहा है।

10 खास बातें

  1. राज्यपाल ने कहा है कि पिछले 10 महीने से राज्य में मिलकर सरकार चला रही दोनों पार्टियों को यह मंगलवार तक स्पष्ट करना होगा कि वे राज्य में दोबारा सरकार बनाएंगे या नहीं।

  2. बीजेपी की प्रदेश इकाई के शीर्ष नेताओं ने सोमवार सुबह बैठक की, और उसके बाद वे पार्टी के केंद्रीय नेताओं से विचार-विमर्श करने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं।

  3. वैसे, महबूबा मुफ्ती गठबंधन को जारी रखने के प्रति अनिच्छुक लग रही हैं, जिससे पीडीपी-बीजेपी के 10 महीने पुराने गठबंधन का भविष्य खतरे में दिख रहा है। दरअसल, पिछले माह तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से उनकी उत्तराधिकारी के रूप में महबूबा के ही सत्ता संभालने के आसार नज़र आते रहे हैं।

  4. लेकिन महबूबा ने अपने पिता के राजकीय शोक की अवधि खत्म हो जाने के बावजूद शपथ ग्रहण नहीं की। रविवार को उन्होंने यह संकेत भी दिए कि वह जम्मू एवं कश्मीर में नए सिरे से चुनाव करवाना पसंद करेंगी।

  5. सूत्रों ने जानकारी दी है कि महबूबा ने एक पार्टी मीटिंग के दौरान कहा, "मैं पीडीपी की मूल विचारधारा पर अडिग रहूंगी, चाहें मैं अकेली ही क्यों न रह जाऊं... मैं जनता के पास वापस जाऊंगी..."

  6. पीडीपी ने एक बयान में जानकारी दी कि महबूबा ने सरकार गठन पर अपनी शर्त साफ कर दी है - केंद्र में सत्तासीन बीजेपी को वे वादे पूरे करने ही होंगे, जो उन्होंने राज्य में सरकार चलाने के लिए तैयार किए गए साझा एजेंडे में किए थे।

  7. उधर, सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के पास आधिकारिक रूप से महबूबा की कोई शर्त नहीं पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी को अब भी पूरा भरोसा है कि वे पीडीपी के साथ राज्य में दोबारा सरकार बना लेंगे।

  8. पार्टी इस मामले में भी दृढ़ है कि पिछले 10 महीनों में 'गठबंधन के एजेंडे' से दूर जाने की वजह से किसी तरह का कोई आश्वासन देने की कोई ज़रूरत नहीं है।

  9. इस बीच, पीडीपी की ओर से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। रविवार की बैठक में कुछ नेताओं ने कथित रूप से कहा कि वे तुरंत सरकार गठन के पक्ष में हैं। गौरतलब है कि राज्य में 7 जनवरी को मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद महबूबा के शपथ ग्रहण करने से इंकार करने की वजह से राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था।

  10. राज्य की 87-सदस्यीय विधानसभा में पीडीपी 27 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, और उन्होंने सरकार बनाने के लिए दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी से गठबंधन किया था, जिनके पास 25 विधायक हैं।


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, पीडीपी, बीजेपी, पीडीपी-बीजेपी गठबंधन, Jammu-Kashmir, PDP, BJP, महबूबा मुफ्ती