प्रतीकात्मक तस्वीर
हमास के रॉकेट हमलों के बाद इजरायल ने भी अपनी जवाबी कार्रवाई की. दोनों के बीच की जंग में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों में अमेरिकी भी शामिल हैं. बाइडेन ने कहा कि दुनिया के हर देश की तरह, इज़रायल को भी जवाब देने का अधिकार है.
इज़रायल-हमास युद्ध से जुड़े अपडेट्स
- इज़रायल और हमास के बीच युद्ध चौथे दिन भी जारी रहा. इस दौरान कई जगहों लाशें, जली हुई जमीन, जले हुए वाहन और नष्ट हुए घर नज़र आ रहे हैं. 24 घंटों में तीसरी बार, आईडीएफ ने गाजा पट्टी में हमले जारी रखे हैं; दर्जनों लड़ाकू विमानों ने अल-फुरकान में 200 से अधिक ठिकानों पर हमला किया.
- उत्तरी गाजा पट्टी के पड़ोस में स्थित अल-फुरकान को हमास आतंकवादी संगठन के लिए एक आतंकी केंद्र के रूप में उपयोग किया जाता है, आईडीएफ हमास के आतंकी ढांचे के खिलाफ काम करना जारी रखेगा जो इजरायल के खिलाफ आतंक को निर्देशित करता है.
- मंत्रालय का कहना है कि 135 मैक्सिकन नागरिकों को इज़रायल से निकाला जा चुका है. इज़रायल का कहना है कि हमास के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,200 हो गई है.
- हमास ने इजरायल पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टिप्पणी को खारिज कर दिया. अमेरिकी गोला-बारूद ले जाने वाला पहला विमान इज़रायल में उतर चुका है.
- अमेरिकन एयरलाइंस ने 4 दिसंबर तक इजरायल की उड़ानें रद्द कर दीं. इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा कि अब गाजा कभी भी उस स्थिति में नहीं लौटेगा जैसा वह था.
- आईडीएफ का कहना है कि इजरायली सैनिकों ने एस्केलॉन में गोलीबारी के दौरान 3 आतंकवादियों को मार गिराया. जर्मनी गुरुवार और शुक्रवार को इजरायल से अपने नागरिकों को निकालेगा.
- आईडीएफ का कहना है कि मंगलवार को सीरिया से इजरायली क्षेत्र में रॉकेट लॉन्च किए गए. व्हाइट हाउस का कहना है कि ईरान के हमास के समर्थन का कोई विशेष सबूत नहीं है.
- फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 900 हो गई है और 4,500 घायल हो गए हैं. सैटेलाइट इमेजरी गाजा में इज़रायल के जवाबी हवाई हमलों को दर्शा रही है.
- व्हाइट हाउस का कहना है कि इज़रायल में कम से कम 20 अमेरिकी लापता हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री आने वाले दिनों में इजराइल की यात्रा करेंगे.
- इज़रायल में स्थिति बिगड़ने पर अमेरिका आकस्मिक योजना बनाने में लगा हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि अमेरिका में यहूदी जीवन के केंद्रों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. तुर्की के राष्ट्रपति और संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष पर चर्चा की.