विज्ञापन

"आपकी जान को खतरा..." : पाकिस्तान SC ने रिहाई के बाद इमरान खान को गेस्टहाउस में रहने को कहा; 10 बड़ी बातें

पाकिस्तान के शीर्ष अदालत ने इमरान खान को फौरन रिहा करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने इमरान खान को शुक्रवार (12 मई) को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होने के लिए कहा है.

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को 12 मई को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद रिहा कर दिया गया. चीफ जस्टिस की अगुआई वाली तीन जजों की बेंच ने गुरुवार को इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) से उन्हें फौरन रिहा करने को कहा. अदालत ने इमरान खान की जान का खतरा बताते हुए उन्हें पुलिस लाइंस के गेस्टहाउस में शुक्रवार तक रहने को कहा है.

इमरान खान की गिरफ्तारी से रिहाई तक के 10 अपडेट:-

  1. सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को शुक्रवार (12 मई) को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होने के लिए कहा. इसके साथ ही पाक चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल की बेंच ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले को आपको (इमरान खान) मानना होगा. 

  2. पाकिस्तान के चैनल 'जियो न्यूज' के मुताबिक, चीफ जस्टिस ने जब इमरान खान का हाल जाना, तो इमरान खान ने बताया कि उन्हें रिमांड में पीटा गया. इमरान ने कहा- 'मेरी गिरफ्तारी ऐसे की गई, जैसे मैं कोई आतंकी हूं. क्रिमिनल जैसा सलूक किया गया. डंडों से पीटा गया. 145 से ज्यादा फर्जी केस डाल दिए गए.' 

  3. इमरान खान ने कोर्ट से कहा कि उन्हें घर जाने दिया जाए. इसपर अदालत ने कहा, "आपकी जान को खतरा है. आप सुप्रीम कोर्ट की कस्टडी में हैं. आपको तीन बेड रूम के एक गेस्ट हाउस (पुलिस लाइंस गेस्टहाउस) में रखा जाएगा."

  4. पाकिस्तान की अदालत ने यह भी कहा कि इमरान खान से 10 से ज्यादा लोग नहीं मिल सकते. शुक्रवार को हाईकोर्ट में कार्यवाही गिरफ्तारी के पहले से शुरू होगी.

  5. जियो न्यूज के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने इमरान से कहा कि आपकी गिरफ्तारी के बाद मुल्क में जो हिंसा हुई, आपको उसकी निंदा करनी होगी. इसपर इमरान खान ने कहा, 'मेरी गिरफ्तारी के बाद देश में क्या हुआ, मुझे नहीं पता. मैं नहीं चाहता कि देश में हालात खराब हों.'

  6. इमरान खान को मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बायोमैट्रिक रूम से नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) के वारंट पर पैरामिलिट्री फोर्स ने गिरफ्तार किया था. हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को कानूनन सही ठहराते हुए NAB को 8 दिन के फिजिकल रिमांड पर सौंप दिया था.

  7. इमरान खान की गिरफ्तारी अल कादिर ट्रस्ट स्कैम में की गई थी. सरकार का आरोप है कि यह 60 अरब पाकिस्तानी रुपये का घोटाला है. इनमें से 40 अरब तो ब्रिटेन सरकार ने पाकिस्तान को दिए थे.

  8. इमरान खान को लेकर पीएम शाहबाज शरीफ ने कहा- 'इमरान और PTI ने देश को गंभीर नुकसान पहुंचाया है. आतंकवादियों की तरह सैन्य ठिकानों पर हमले किए. ऐसा 75 सालों में कभी नहीं हुआ.'

  9. वहीं, पाकिस्तानी फौज ने कहा- 'हमले साजिश के तहत हुए. फौज को गद्दार बताया गया. हमने गुनहगारों की पहचान कर ली है. कुछ लोग सिविल वॉर चाहते हैं, उन्हें माकूल जवाब देंगे.'

  10. इमरान खान की रिहाई को लेकर शहबाज शरीफ सरकार की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाए हैं. मरियम ने ट्वीट किया, "सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान के 60 अरब रुपये के घोटाले पर सवाल क्यों नहीं किए. इस आदमी की वजह से दो दिन में पूरा मुल्क जल गया. इसके पहले उसने पुलिस और रेंजर्स पर हमले कराए. सुप्रीम कोर्ट तब क्यों चुप रहा."


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: