विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 26, 2023

Basant panchami : बिना शुभ मुहूर्त के भी आप कर सकती हैं बसंत पंचमी को ये 4 काम, जानिए यहां

Basant Panchami shubh muhurat : अगर आपको किसी काम की शुरूआत के लिए शुभ दिन नहीं मिल पा रहा है तो बसंत पंचमी के दिन कर सकती हैं. यहां तक कि आप पंचमी को विवाह भी किया जा सकता है.

Read Time: 2 mins
Basant panchami : बिना शुभ मुहूर्त के भी आप कर सकती हैं बसंत पंचमी को ये 4 काम, जानिए यहां
Basant Panchami को आप किसी समय भी घर में प्रवेश कर सकती हैं.

Basant Panchami 2023 : इस बार बसंत पंचमी 26 जनवरी को पड़ रही है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. बसंत पंचमी के दिन लोग नए काम की शुरूआत करते हैं. अगर आपको किसी काम की शुरूआत के लिए शुभ दिन नहीं मिल पा रहा है तो बसंत पंचमी के दिन कर सकती हैं. यहां तक कि आप पंचमी को विवाह भी किया जा सकता है. अगर आपको कोई शुभ मुहूर्त (Shubh muhurat) नहीं मिल पा रहा है तो.

बसंत पंचमी को क्या शुभ काम कर सकते हैं?

  • भवन निर्माण का भी काम कर सकती हैं बसंत पंचमी के दिन. यहां तक कि अगर आपको कोई नया काम कराना है तो इस दिन करा सकती हैं. बसंत पंचमी के दिन आप नया घर भी खरीद सकती हैं.

  • गृह प्रवेश की पूजा भी आप बसंत पंचमी के दिन करा सकती हैं. बसंत पंचमी को आप किसी समय भी घर में प्रवेश कर सकती हैं. आप घर में पूजा भी करा सकती हैं. अभिजीत मुहूर्त में प्रवेश करती हैं तो अच्छा होगा.

  • बसंत पंचमी के दिन अन्नप्राशन, मुंडन और हवन का भी काम करा सकती हैं. यह दिन बहुत शुभ होता है. इसके लिए आपको किसी और मुहूर्त का इंतजार करने की जरूरत नहीं है.

  • अगर आप कोई नया काम शुरू करने की सोच रही हैं जैसे नई दुकान खरीदने या फिर यात्रा पर निकलने का तो यह दिन अच्छा है इन सब के लिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आखिर...कौन हैं बिमला देवी जिन्हें भोग लगाने के बाद ही प्रसाद ग्रहण करते हैं भगवान जगन्नाथ
Basant panchami : बिना शुभ मुहूर्त के भी आप कर सकती हैं बसंत पंचमी को ये 4 काम, जानिए यहां
वैशाख पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो घर में करें इस तरह स्नान, मिलेगा भगवान का आशीर्वाद
Next Article
वैशाख पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो घर में करें इस तरह स्नान, मिलेगा भगवान का आशीर्वाद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;