विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2023

Tulsi Vivah 2023: क्यों और कैसे हुआ भगवान विष्णु और तुलसी का विवाह, यहां जानिए पौराणिक कथा

Tulsi Vivah 2023: हर साल लोग देवउठनी एकादशी पर धूमधाम से तुलसी और भगवान विष्णु का विधिवत विवाह कराते हैं. इस विवाह के पीछे एक पौराणिक कथा प्रचलित है.

Tulsi Vivah 2023: क्यों और कैसे हुआ भगवान विष्णु और तुलसी का विवाह, यहां जानिए पौराणिक कथा
Tulsi vivah : इस विवाह के पीछे एक बहुत ही खास पौराणिक कथा सुनाई जाती है.

Tulsi Vivah 2023: सनातन धर्म में देवोत्थान एकादशी (Dev Uthani Ekadashi 2023)को साल की समस्त एकादशियों में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन हिंदू समाज में शादी ब्याह का दौर आरंभ हो जाता है. देवोत्थान एकादशी को देवउठनी एकादशी भी कहा जाता है, क्योंकि मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु क्षीर सागर में योग निद्रा के बाद जागते हैं और समाज में शुभ काम फिर से आरंभ हो जाते हैं. इस साल देवउठनी एकादशी 24 नवंबर को मनाई जा रही है. इस दिन तुलसी (Tulsi Vivah 2023) और शालिग्राम का विवाह कराने की परंपरा है. शालिग्राम भगवान विष्णु का विग्रह है और उसका तुलसी मां से विवाह कराया जाता है. इस विवाह के पीछे एक बहुत ही खास पौराणिक कथा सुनाई जाती है. चलिए जानते हैं कि भगवान विष्णु और तुलसी का विवाह किस तरह हुआ.

भगवान विष्णु ने किया था वृंदा अर्थात तुलसी से विवाह | Lord vishnu and tulsi vihah story

कथा के अनुसार प्राचीन काल में जालंधर नाम का राक्षस बहुत ही शक्तिशाली था. इंसान हो या देव, कोई उसे हरा नहीं पाता था क्योंकि उसकी पत्नी वृंदा बहुत ही पतिव्रता थीं और इसी प्रभाव से जालंधर अजेय हो रहा था. जब जालंधर की बढ़ती शक्ति से देव परेशान हो गए तो वो भगवान विष्णु की शरण में पहुंचे. तब सबने मिलकर समाधान निकाला कि वृंदा के पतिव्रत को नष्ट करके ही जनता को जालंधर के प्रकोप से मुक्ति दिलाई जा सकती है. ऐसे में भगवान विष्णु जालंधर का रूप लेकर वृंदा के पास गए और उसे स्पर्श किया जिससे वृंदा का पतिव्रत टूट गया और जालंधर की शक्ति कमजोर हो गई. इसी बीच भगवान शिव ने जालंधर को युद्ध के लिए पुकारा और उसका वध कर दिया. भगवान विष्णु की भक्त वृंदा को जब पता चला कि छल से उनका पतिव्रत धर्म तोड़ने वाले उसके आराध्य भगवान विष्णु ही हैं और इसी छल से उसके पति का वध किया गया है उन्होंने क्रोध में भगवान विष्णु को पत्थर में बदल जाने का श्राप दे दिया. 

इस श्राप से भगवान विष्णु पत्थर के विग्रह यानी शालिग्राम में बदल गए. तब मां लक्ष्मी ने वृंदा से आग्रह किया कि वो अपना श्राप वापस ले लें. मां लक्ष्मी की अपील पर वृंदा ने भगवान विष्णु को श्राप से तो मुक्त कर दिया लेकिन उन्होंने खुद का आत्मदाह कर लिया. जहां वृंदा ने खुद का आत्मदाह किया वहां पौधा उग आया जिसे भगवान विष्णु ने तुलसी का नाम दिया. भगवान विष्णु ने कहा कि मेरा रूप हमेशा इसी विग्रह यानी शालिग्राम में रहेगा और इसकी सदैव तुलसी के साथ पूजा की जाएगी. इसीलिए हर साल देवउठनी एकादशी पर शालिग्राम विग्रह और तुलसी का विवाह किया जाता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com