विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2023

Ekadashi 2023 : इस बार Vijaya Ekadashi कब मनाई जाएगी 16 या 17 को यहां जानिए सही तारीख

Vijaya Ekadashi puja vidhi : यह उपवास करने से मानसिक स्थिति सही रहती है. यही नहीं अगर आपके ग्रहों की चाल बिगड़ी हुई है तो उसमें भी सुधार होता है. ऐसे लाभकारी व्रत की सही तिथि और पूजा विधि के बारे में चलिए हम आपको बताते हैं. 

Ekadashi 2023 : इस बार Vijaya Ekadashi कब मनाई जाएगी 16 या 17 को यहां जानिए सही तारीख
Vijaya ekadashi इस बार 16 और 17 फरवरी दोनों दिन मनाई जाएगी.

Vijaya Ekadashi 2023 : सभी प्रमुख व्रतों में से एक विजया एकादशी को लेकर लोगों के मन में कंफ्यूजन है. कुछ इसे 16 फरवरी बता रहे हैं तो कुछ 17 को उपवास रखने की बात कर रहे हैं. सही तारीख अभी तक किसी को साफ नहीं हो पाई है. यह व्रत वो लोग खासकर रखते हैं जिनका चंद्रमा कमजोर है. यह उपवास करने से मानसिक स्थिति सही रहती है. यही नहीं अगर आपके ग्रहों की चाल बिगड़ी हुई है तो उसमें भी सुधार होता है. ऐसे लाभकारी व्रत की सही तिथि और पूजा विधि (Vijaya Ekadashi puja vidhi) के बारे में चलिए हम आपको बताते हैं. 

कब है विजया एकादशी

विजया एकादशी इस बार 16 और 17 फरवरी दोनों दिन मनाई जाएगी. दरअसल विजया एकादशी तिथि का प्रारंभ 16 फरवरी को सुबह 5 बजकर 32 मिनट पर होगा जो अगले दिन 17 फरवरी को रात 02 बजकर 49 मिनट पर होगा. हालांकि उदया तिथि 16 फरवरी को पड़ रही है तो व्रत उसी दिन रखा जाएगा और पारण 17 फरवरी को सुबह 8 बजकर 01 मिनट से लेकर 9 बजकर 13 मिनट तक रहेगा.

विजया एकादशी की पूजन विधि

- इस दिन सुबह उठकर स्नान करें फिर साफ वस्त्र को धारण करें. इसके बाद सूर्य को जल देकर इस व्रत का संकल्प लीजिए. उपवास में आप सात्विक भोजन ही करें. आपको बता दें कि एकादशी के व्रत के दिन आप चावल का सेवन बिल्कुल ना करें. 

- एकादशी के दिन आप गुस्सा बिल्कुल ना करें, ना ही किसी को अपशब्द बोलें. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. साथ ही अपने स्वभाव को मधुर रखिए. 

- एकादशी के दिन आप श्री हरि की स्थापना एक कलश पर करें. फिर श्रद्धापूर्वक हरि का पूजन करें. मस्तक पर सफेद चंदन लगाकर पूजा करना शुरू कर दीजिए. इसके बाद पंचामृत, फूल अर्पित कीजिए. इस दिन उपवास करना बहुत अच्छा माना जाता है. 

- इस दिन अन्न वस्त्र दान करना चाहिए. आपको बता दें कि इस दिन शाम को आहार ग्रहण करने से पहले उपासना और आरती जरूर करें. 

इस बार Mahashivratri को पड़ रहे हैं दुर्लभ संयोग, यहां जानिए तारीख और शुभ मुहूर्त

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

    

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Dwijapriya Sankashti Chaturthi 2024: द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी इस दिन, इन चीजों का करें दान, मिलेगी मुक्ति
Ekadashi 2023 : इस बार Vijaya Ekadashi कब मनाई जाएगी 16 या 17 को यहां जानिए सही तारीख
एस्ट्रोलॉजिस्ट ने बताया क्यों है 8 अगस्त का दिन बेहद खास, बन रहा है दशक का सबसे बड़ा संयोग  
Next Article
एस्ट्रोलॉजिस्ट ने बताया क्यों है 8 अगस्त का दिन बेहद खास, बन रहा है दशक का सबसे बड़ा संयोग  
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com