Vivah Panchami 2024: हिंदू धर्म में विवाह पंचमी की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार विवाह पंचमी के दिन ही माता सीता और भगवान राम विवाह के बंधन में बंधे थे और तभी से इस दिन को विवाह पंचमी के रूप में मनाया जाने लगा. इसे राम विवाह (Ram Vivah) के नाम से भी जाना जाता है. पंचांग के अनुसार, हर साल मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी मनाई जाती है. इस साल 6 दिसंबर, शुक्रवार के दिन विवाह पंचमी का पावन दिन पड़ रहा है. ऐसे में यहां जानिए विवाह पंचमी पर पूजा करने का महत्व और इस दिन भगवान राम (Bhagwan Ram) और माता सीता को किन चीजों का भोग लगाया जा सकता है.
Makar Sankranti 2025: नए साल में कब है मकर संक्रांति, जानिए इस दिन स्नान-दान का शुभ मुहूर्त
विवाह पंचमी पर भोग | Vivah Panchami Bhog
विवाह पंचमी के दिन भगवान राम और माता सीता (Mata Sita) की पूजा करना अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. कहते हैं इस दिन पूजा करने पर जीवन में खुशहाली आती है. जो भक्त विवाह पंचमी की पूजा करते हैं उनके जीवन में सुख-समृद्धि आती है. ऐसे में भक्त पूरे मनोभाव से विवाह पंचमी की पूजा संपन्न करते हैं और अपने आराध्य भगवान राम और माता सीता को खास भोग अर्पित करते हैं.
केसर भातविवाह पंचमी के दिन केसर भात को प्रसाद में चढ़ाया जा सकता है. माना जाता है कि केसर भात का भोग श्रीराम को प्रिय है. ऐसे में वैवाहिक जीवन सुखमय बनाने के लिए केसर भात का भोग लगाएं.
पंचामृत भोगदूध, दही, घी, शक्कर और शहद को मिलाकर पंचामृत तैयार किया जाता है. पंचामृत का भोग लगाना भी बेहद फलदायी माना जाता है.
खीर का भोगभगवान श्रीराम को सफेद रंग का भोग लगाना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में खीर (Kheer) भोग के लिए बेहद शुभ मानी जाती है. खीर का भोग लगाने पर माता सीता और भगवान राम प्रसन्न हो जाते हैं.
कंदमूल और फलविवाह पंचमी की पूजा (Vivah Panchami Puja) करने के बाद भोग में कंदमूल और फल को चढ़ाया जा सकता है. कंदमूल और फलों का भोग अच्छा माना जाता है. कहते हैं इन चीजों का भोग लगाने पर जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं