विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2022

Shiv Parvati Bhajan: सोम प्रदोष व्रत पर आज कर सकते हैं भगवान शिव और मां पार्वत के ये भजन, मिलेगी कृपा

Shiv Parvati Bhajan: भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत आज है. ऐसे में भगवान शिव की पूजा के अलावा उनका भजन करना भी शुभ फलदायी माना गया है.

Shiv Parvati Bhajan: सोम प्रदोष व्रत पर आज कर सकते हैं भगवान शिव और मां पार्वत के ये भजन, मिलेगी कृपा
Shiv Parvati Bhajan: सोम प्रदोष व्रत पर आज भगवान शिव और मां पर्वती के ये भजन कर सकते हैं.

Shiv Parvati Bhajan: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) का खास महत्व है. प्रत्येक महीने के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. जुलाई महीने का दूसरा प्रदोष व्रत 11 तारीख को यानी आज है. यह प्रदोष व्रत सोमवार को पड़ रहा है. ऐसे में इसे सोम प्रदोष व्रत (Som Pradosh Vrat) कहा जा रहा है. प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) सहित मां पार्वती (Maa Parvati) की पूजा होती है. भक्त इस दिन प्रदोष काल में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने के साथ-साथ भजन भी करते हैं. प्रदोष व्रत के दिन शिवजी और मां पार्वती का भजन (Shiv Parvati Bhajan) करना अच्छा माना गया है. आइए जानते हैं भगवान शिव और मां पर्वती के भजन.

सोम प्रदोष व्रत भजन | Som Pradosh Bhajan

शिव भजन | Shiv Bhajan

तेरी ऊँची है शान मेरी बिगड़ी तू जान
तूँ ही है इस जग का विधाता
सुन मेरी ये बात बाबा ओ भोलेनाथ
तू ही पिता ओर तूँ ही मेरी माता..

ओ भोलेनाथ ओ शम्भूनाथ
मेरे सर पे तेरा हाथ जेसे गौरा तेरे साथ
भोले की जय जय शिव जी की जय जय
पार्वती पती शिव जी की जय जय..

हिमालय की वादियों मे डेरा तेरा डेरा तेरा
तू हे मेरा बाबा मैं हूँ बालक तेरा
अरे तू है मेरा बाबा मैं हूँ बालक तेरा
तेरे डमरु की जय जय त्रीशूल कि जय जय
तेरे ऊँचे ऊँचे कैलाशो की जय जय
भोले की जय जय शिव जी की जय जय
पार्वती पती शिव जी की जय जय..

जपता हूँ तेरा नाम ओं भोले सुबह शाम
ओर जपूँ माला तेरी ओं बाबा तेरी
तुने डुबती नैया पार लगा दी मेरी तुने मेरी
तेरे चंदा की जय जय सूरज की जय जय
तेरे काले काले सर्पों की जय जय
भोले की जय जय शिव जी की जय जय
पार्वती पती शिव जी की जय जय..

Chaturmas 2022: आने वाले 4 महीनों में इन 5 राशियों पर रहेगी भगवान विष्णु की विशेष कृपा, जानें क्या होगा विशेष लाभ!

मां पार्वती भजन | Maa Parwati Bhajan

पार्वती तेरा भोला, जगत में सबसे निराला है 
पार्वती तेरा भोला, जगत में सबसे निराला है 


जो मै होती गंगा जैसी, जो मै होती गंगा जैसी
जटा में जाय समाती, पती तो तेरा सबसे निराला है

पार्वती तेरा भोला, जगत में सबसे निराला है
पार्वती तेरा भोला, जगत में सबसे निराला है 

जो मै होती चंदा जैसी, जो मै होती चंदा जैसी
माथे पे जाय समाती, पति तो तेरा सबसे निराला है 

पार्वती तेरा भोला, जगत में सबसे निराला है
पार्वती तेरा भोला, जगत में सबसे निराला है

जो मै होती नागों जैसी, जो मै होती नागों जैसी
गले में जाय समाती, पति तो तेरा सबसे निराला है

पार्वती तेरा भोला, जगत में सबसे निराला है
पार्वती तेरा भोला, जगत में सबसे निराला है

जो मै होती डमरू जैसी, जो मै होती डमरू जैसी
हाथों में जाय समाती, पति तो तेरा सबसे निराला है

पार्वती तेरा भोला, जगत में सबसे निराला है
पार्वती तेरा भोला, जगत में सबसे निराला है 

जो मै होती गौरा जैसी, जो मै होती गौरा जैसी
बगल में जाय समाती, पति तो तेरा सबसे निराला है

पार्वती तेरा भोला, जगत में सबसे निराला है
पार्वती तेरा भोला, जगत में सबसे निराला है

जो मैं होती गणपति जैसी, जो मैं होती गणपति जैसी
गोदी में जाय समाती, पति तो तेरा सबसे निराला है

पार्वती तेरा भोला, जगत में सबसे निराला है
पार्वती तेरा भोला, जगत में सबसे निराला है

जो मै होती नंदी जैसी, जो मै होती नंदी जैसी
चरणों में जाय समाती, पति तो तेरा सबसे निराला है

पार्वती तेरा भोला, जगत में सबसे निराला है
पार्वती तेरा भोला, जगत में सबसे निराला है

Som Pradosh Vrat 2022: प्रदोष व्रत में शिवजी की पूजा में करें इस 1 मंत्र का जाप, भोलेनाथ सहित मां पार्वती का मिलेगा विशेष आशीर्वाद

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com