
Surya Grahan benefits : सूर्य गहण एक ऐसी खगोलीय घटना है जिसमें चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाता है, जिससे सूर्य का कुछ या पूरा हिस्सा ढक जाता है. आमतौर पर इसे अशुभ माना जाता है, लेकिन यह पूरी तरह से नकारात्मक नहीं होता. अगर आप ग्रहण के दौरान सही नियमों का पालन करते हैं तो फिर यह कई शुभ फल भी दे सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण कैसे आपके लिए शुभ फलदायी हो सकता है...
2nd Solar eclipse 2025 : साल का दूसरा सूर्य ग्रहण क्या भारत में आएगा नजर, जानिए यहां पूरी डिटेल
ग्रहण का अध्यात्म लाभ - Spiritual benefits of eclipse
- ग्रहण के समय साधना, जप और ध्यान करना अच्छा माना जाता है. आप ग्रहण के समय ‘गायत्री मंत्र', ‘महामृत्युंजय मंत्र' और ‘ॐ नमः शिवाय' का जाप कर सकते हैं.
- सूर्यग्रहण के दौरान विशेष उपाय जैसे सूर्य देव को अर्घ्य देना, रुद्राभिषेक करना या नवग्रह शांति पाठ करना, सूर्य से संबंधित दोषों को दूर कर सकता है. इससे पितृ दोष से भी मुक्ति मिल सकती है.
- गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए. इस समय बाहर नहीं निकलना चाहिए. माना जाता है इससे जच्चा बच्चा दोनों की सेहत को नुकसान पहुंच सकता है.
- वहीं, सूर्य ग्रहण के दौरान खाना बनाना और पकाना नहीं चाहिए साथ ही बने हुए खाने में तुलसी की पत्ती डालकर ढक देना चाहिए. इससे खाना दूषित नहीं होता है.
साल 2025 में सूर्य ग्रहण की तारीख - Date of solar eclipse in the year 2025
आपक बता दें कि साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगा था, जो भारत में नजर नहीं आया था. दूसरा सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगेगा, यह भी भारत में नजर नहीं आएगा. ऐसे में सूतक काल मान्य नहीं होगा.
साल 2025 में चंद्र ग्रहण की तारीख - Date of lunar eclipse in the year 2025
इसके अलावा साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगेगा. यह ग्रहण भारत में नजर आएगा. ऐसे में सूतक काल मान्य होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं