
Sheetla Ashtami 2025 : शीतला अष्टमी, जिसे बसोड़ा भी कहा जाता है, हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है. यह त्योहार विशेष रूप से उत्तर भारत में मनाया जाता है. ये पर्व होली के आठवें दिन यानी कि चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन शीतला माता (Sheetla Ashtami Kyon Manai Jaati Hai) की पूजा की जाती है. मां शीतला (Sheetla Ashtami Ki Pujan Vidhi) को बीमारियों से रक्षा और अच्छे स्वास्थ्य की देवी भी मानते हैं. शीतला अष्टमी को लेकर मान्यता है कि मौसम परिवर्तन से होने वाले संक्रमण और रोगों से मां शीतला बचाव करेंगी. इस दिन आप कुछ खास उपाय करके देवी शीतला का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं...
Pradosh Vrat 2025 : प्रदोष व्रत में न करें ये गलतियां, पूजा का नहीं मिलेगा पूरा फल
शीतला अष्टमी उपाय - Sheetla Ashtami Remedies
1. व्यापार के लिए नीम की पूजाअगर आप अपने व्यवसाय को किसी अनचाहे खतरे से बचाना चाहते हैं, तो शीतला अष्टमी के दिन स्नान के बाद नीम के पेड़ के पास जाएं और उसकी पूजा करें. नीम के पेड़ को शीतला माता का प्रतीक माना जाता है और मान्यता है इसकी पूजा से व्यवसाय में रुकावटें दूर होती हैं.
2. दूध-चावल की खीर अर्पित करेंअगर आप अपने सभी कार्यों में सफलता चाहते हैं, तो शीतला अष्टमी के दिन दूध-चावल की खीर तैयार करें और उसे शीतला माता को अर्पित करें. इसके बाद उस खीर को बच्चों के बीच बांटें और खुद भी खाएं. ये उपाय आपके कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करेगा.
3. नीम के फूल की माला अर्पित करेंअगर आपके जीवन में परेशानियां बढ़ गई हैं और आप शांति चाहते हैं, तो 21 नीम की पत्तियों से माला बनाकर उसे शीतला माता को अर्पित करें. नीम की पत्तियां ठंडक और शुद्धता का प्रतीक होती हैं. इस उपाय से आपके जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.
4. घी का दीपक जलाएंअगर आप प्रगति चाहते हैं, तो शीतला अष्टमी के दिन शीतला माता के सामने घी का दीपक जलाएं और उनकी आरती करें. ये उपाय आपके जीवन में प्रगति और समृद्धि लाएगा.
5. नीम का पेड़ लगाएंअगर आपके जीवनसाथी को किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो शीतला अष्टमी के दिन घर के पश्चिम दिशा में नीम का पेड़ लगाएं और उसकी नियमित देखभाल करें. ये उपाय आपके जीवनसाथी और वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याओं को दूर करेगा.
6. चांदी की वस्तु रखेंअगर आप अपने जीवनसाथी की सफलता चाहते हैं, तो शीतला अष्टमी के दिन चांदी की कोई वस्तु खरीदें और उसे घर के मंदिर में रखें और पूजा करें. अगले दिन उस वस्तु को अपने पास रखें या इस्तेमाल करें. ये उपाय आपके जीवनसाथी और आपकी प्रगति की राह आसान करेगा.
शीतला अष्टमी के मंत्र और पाठ - Sheetla Ashtmi mantra
1. परिवार की खुशी और समृद्धि के लिए मंत्रअगर आप अपने परिवार की खुशी और समृद्धि बढ़ाना चाहते हैं, तो शीतला अष्टमी के दिन स्नान के बाद, शीतला माता का ध्यान करके 'ॐ ह्रीं श्रीं शीतलाय नमः' मंत्र का 108 बार जप करें. इस मंत्र का जाप करने से परिवार में समृद्धि आएगी.
2. स्वास्थ्य और भय से मुक्ति के लिए मंत्र:अगर आप किसी प्रकार के भय या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान हैं, तो शीतला अष्टमी के दिन 'वन्देहं शीतल देविं सर्वरोग भयापहम्. यमसद्य निर्वर्तेत विस्फोट भयम् महत्' मंत्र का जप करें. इससे आप रोगों और हर प्रकार के भय से मुक्त हो सकते हैं.
3. शीतला माता की पूजाअगर आप चाहते हैं कि देवी भगवती का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहे और आप जीवन में सफलता प्राप्त करें, तो शीतला अष्टमी के दिन 'वन्देहं शीतल देविं रसभास्था दिगम्बरम्. मर्जनी कालाशोपेतं सूर्प अलंक्रित मस्तकम्' मंत्र का जप करें. इस मंत्र से आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आएगी.
4. शीतला चालीसा का पाठअगर आप अपने करियर या नौकरी को लेकर चिंतित हैं, तो शीतला अष्टमी के दिन शीतला चालीसा का पाठ करें और उसके बाद देवी दुर्गा को पुष्प अर्पित करें. ये उपाय आपके करियर में स्थिरता और प्रगति लाएगा.
5. शीतलाष्टक स्तोत्र का पाठपरिवार की खुशी और समृद्धि के लिए शीतला अष्टमी के दिन शीतलाष्टक स्तोत्र का पाठ करें. इसका पाठ परिवार में खुशी, शांति और समृद्धि लाएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं