Sawan Somwar: इस साल सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई के दिन पड़ रहा है. सावन सोमवार का अत्यधिक धार्मिक महत्व होता है. इस दिन शिव भक्त अपने आराध्य भोलेनाथ का विशेष पूजन करते हैं. मान्यतानुसार हफ्ते के हर दिन किसी ना किसी देवी देवता की पूजा के लिए खास माना जाता है और सोमवार के दिन को भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित किया गया है. सावन के पहले सोमवार के दिन इस बार पंचक (Panchak) लग रहा है. सावन सोमवार पर पंचक के साये का पूजा पर क्या प्रभाव पड़ेगा और किस तरह पंचक के बीच पूजा संपन्न की जा सकेगी जानिए यहां.
वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर कुछ पौधे लगाने माने जाते हैं अच्छे, बनी रहती है खुशहाली
सावन सोमवार की पूजा
इस साल पंचक की शुरूआत 6 जुलाई, गुरुवार से हुई थी और पंचक 10 जुलाई, सोमवार के दिन पंचक खत्म होंगे. सावन के पहले सोमवार पर पंचक के साये से भक्त बेहद परेशान भी हैं. पंचक को अशुभ माना जाता है और इसके साये से बचने की कोशिश की जाती है. लेकिन, ज्योतिषानुसार पंचक की शुरूआत गुरुवार के दिन से हुई है और इस चलते सोमवार के दिन भी पूजा में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी और सुचारु रूप से पूजा की जा सकेगी.
सावन के पहले सोमवार के दिन श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. अष्टमी के दिन मान्यतानुसार रुद्रावतार बाबा काल भैरव की पूजा भी की जाती है. इस चलते इस दिन शिव पूजा (Shiv Puja) का खास संयोग है और पूजा करने पर भक्तों को भोलेनाथ की विशेष कृपा मिल सकती है. इस दिन सुकर्मा योग और रेवती नक्षत्र भी रहेगा और ये दोनों ही शुभ होते हैं.
सोमवार के दिन रुद्राभिषेक का शुभ मुहूर्त 10 जुलाई की सुबह से लेकर शाम 6 बजकर 43 मिनट तक रहेगा. इस बीच शिवलिंग पर जल चढ़ाया जा सकता है. सुबह स्नान पश्चात पूजा की जाती है. पूजा के दौरान शिवलिंग पर पंच फूल, शहद, गंगाजल, पवित्र जल, मौली, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, कपूर, धूप, दीप और देसी घी आदि चढ़ाए जाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
फिल्म '72 हूरें' कैसी है और इसके कलाकार कौन हैं?NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं