Sawan Somvar Vrat 2022: भगवान शिव का प्रिय सावन का महीना शुरू होने में महज कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. इस साल सावन (Sawan 2022) मास की शुरुआत 14 जुलाई से हो रही है. जो की आगामी 11 अगस्त तक रहेगी. इस बीच सावन में 4 सोमवार पड़ेंगे. सावन (Sawan) में भगवान शिव (Lord Shiv) की उपासना से विशेष लाभ प्राप्त होता है. सावन के दौरान शिव मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है. इस साल सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ने वाला है. मान्यता है कि भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सावन का सोमवार खास होता है. आइए जानते हैं कि सावन सोमवार व्रत के नियम क्या हैं और सोमवार व्रत के दौरान क्या नहीं खाया जाता है.
महिलाएं और कुंवरी कन्याएं रखती हैं सावन सोमवार व्रत
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, सावन सोमवार का व्रत महिलाओं को कुंवारी कन्याओं के लिए खास होता है. धार्मिक मान्यतानुसार, कुंवारी कन्याएं सावन के सोमवार का व्रत (Sawan Somvar Vrat) सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए करती हैं. जबकि सुहागिन महिलाएं पति के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए यह व्रत रखती हैं. सावन सोमवार व्रत में कुछ खास नियमों का पालन किया जाता है.
सावन सोमवार व्रत के दौरान क्या खाएं | What Should eat during Sawan Somvar Vrat
सावन सोमवार व्रत-नियम के मुताबिक इस व्रत के दौरान सात्विक भोजन का ही सेवन करना उत्तम होता है. आमतौर पर सादे नमक की जगह सेंधा नमक का सेवन करना बेहतर होता है. सावन सोमवार व्रत के दौरान मौसम के अनुकूल फल का सेवन करना चाहिए. अगर व्रत में फालाहार करना चाहते हैं तो इसके लिए सेब, केला, अनार इत्यादि को शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा साबूदाना, दूध, दही, छाछ और पनीर का सेवन किया जा सकता है.
16 Somwar Vrat: 16 सोमवार का व्रत सावन से शुरू कर सकते हैं या नहीं, जानें इससे जुड़ी हर जरूरी बातें
व्रत में भूल से भी ना करें इन चीजों का सेवन | What Should not eat during Sawan Somvar Vrat
जो लोग सावन सोमवार का व्रत (Sawan Somvar Vrat) रखते हैं, वे अन्न का सेवन नहीं करते. सोमवार व्रत नियम (Somvar Vrat Niyam) के अनुसार, व्रत के दौरान, आटा, बेसन, मैदा, सत्तू अन्न और अनाज का सेवन नहीं किया जाता है. इसके अलावा मांस, मदीरा, लहसुन, प्याज इत्यादि का भी सेवन नहीं किया जाता है. वहीं धनिया पाउडर, मिर्च, सादा नमक का सेवन नहीं किया जाता है.
Sawan 2022: सावन में पाना चाहते हैं भागवान शिव की विशेष कृपा! तो इस दौरान भूल से भी ना करें ये काम
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं