
Durga Ashtami 2025 Puja Tips: सनातन परंपरा में प्रत्येक मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है. मां दुर्गा (Goddess Durga) के विभिन्न स्वरूपों की कृपा बरसाने वाले यह व्रत आज 01 अगस्त 2025, शुक्रवार को रखा जा रहा है. जिस धन से जीवन से जुड़ी सभी आवश्यकताएं पूरी होती हैं, व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान प्राप्त होता है, उस धन की देवी की पूजा के लिए शुक्रवार का दिन अत्यंत ही शुभ माना गया है.
ऐसे में श्रावण मास के शुक्रवार वाले दिन दुर्गाष्टमी व्रत (Durga Ashtami Vrat) के पड़ने से इसका धार्मिक महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है. यदि आपको लगता है कि बहुत परिश्रम और प्रयास के बाद भी आपकी आर्थिक दिक्कतें नहीं दूर हो रही हैं और हर समय पैसों का संकट बना रहता है तो आज पवित्र सावन मास के शुक्लपक्ष में पड़ने वाले शुक्रवार (Friday) और दुर्गाष्टमी के शुभ संयोग का लाभ उठाते मां लक्ष्मी (Lakshmi puja tips) की विधि-विधान से जरूर साधना-आराधना करें.
धन की देवी लक्ष्मी की पूजा का उपाय
- आज शुक्रवार और दुर्गाष्टमी के शुभ संयोग पर मां लक्ष्मी की पूजा में उनकी प्रिय चीजें जैसे कमल का फूल, कमलगट्टा, नारियल, मिस्री, खीर, बताशे, मखाना आदि जरूर अर्पित करें. ध्यान रहे यदि आप अपने घर में लक्ष्मी का पूजन कर रहे हैं तो कमल पर बैठी हुई लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति की पूजा करें. भूलकर भी घर में खड़ी हुई मां लक्ष्मी की साधना न करें.
- आज माता लक्ष्मी की कृपा को पाने के लिए आप श्रीयंत्र (Shri Yantra) की विशेष पूजा करें तथा श्री सूक्त का पाठ करें. हिंदू मान्यता के अनुसार श्रीयंत्र की पूजा और श्री सूक्त का पाठ करने पर माता लक्ष्मी शीघ्र ही प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा से कैसी भी आर्थिक समस्या हो दूर हो जाती है.
- यदि आपको लगता है कि किन्हीं के कारणों के चलते मां लक्ष्मी आपसे रूठ गई हैं तो उन्हें मनाने और उनका आशीर्वाद पाने के एिल आज उनके मंत्र (Laxmi Mantra) 'ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः.' का कमलगट्टे की माला से अधिक से अधिक जप करें.
- यदि आप आज दुर्गाष्टमी के दिन शक्ति के लक्ष्मी स्वरूप की पूजा करके उनसे सुख-संपत्ति और समृद्धि का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो आपके आज देवी की पूजा में सुबह और शाम दोनों समय गाय के दूध (Cow Milk) से बने शुद्ध देशी घी का दीया जलाना चाहिए. मान्यता है कि पूजा के इस उपाय को करने पर मां लक्ष्मी शीघ्र ही प्रसन्न होकर आर्थिक दिक्कतें दूर करती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं