
Ramdan 2025 Roza Days: रमजान का पवित्र माह अपने अंतिम दिनों की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में रमजान कब खत्म होगा और ईद कब मनाई जाएगी इसका इंतजार जारी है. ईद इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार है. महीनाभर रमजान में रोजे रखे जाते हैं जिसके बाद ईद उल फितर (Eid Ul Fitr) का पर्व मनाया जाता है. ईद उल फितर को मीठी ईद (Meethi Eid) भी कहते हैं. रोजा आमतौर पर 30 दिन का होता है लेकिन चांद का दीदार अगर पहले हो जाए तो रोजे 29 दिन के भी हो सकते हैं. ऐसे में इस साल ईद 31 मार्च को मनाई जाएगी या 1 अप्रैल को इसे लेकर खासा उलझन की स्थिति बन रही है. यहां जानिए ईद की सही तारीख और रमजान के दिनों के बारे में.
रमजान कितने दिन का होगा और कब है ईद | Ramdan Schedule And Eid Date 2025
रमजान के दौरान निर्जला व्रत रखा जाता है यानी पानी तक नहीं पिया जाता. सुबह के समय सहरी खाई जाती है और शाम के समय इफ्तार से दिन का अंत होता है. आमतौर पर रमजान 30 दिनों का होता लेकिन शव्वाल का चांद अगर पहले नजर आ जाए तो रमजान 29 दिनों का हो सकता है जिसमें 29 दिनों तक रोजे रखे जाते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रमजान के अगले महीने में यानी शव्वाल के महीने के पहले दिन ईद (Eid) मनाई जाती है. जिस रात शव्वाल का चांद नजर आता है उससे अगले दिन ईद मनाते हैं.
भारत में 2 मार्च से रमजान की शुरुआत हुई थी. वहीं, साउदी अरब और यूनाइटेड अरब एमिरात में रमजान एक दिन पहले से शुरू हो गया था. महीने का अंत अर्धचंद्र के साथ होता है इसीलिए रोजा 29 या 30 दिन का हो सकता है लेकिन 28 या 31 दिन का नहीं होगा. इसी तरह ईद का दिन भी तय होता है. ईद का चांद या तो 29 दिन बाद या 30 दिन बाद दिख सकता है. ऐसे में ईद 31 मार्च या फिर 1 अप्रैल को मनाई जाएगी.
संभावना की बात करें तो 31 मार्च, सोमवार को ईद मनाई जा सकती है. इस साल ईद का चांद 30 मार्च की रात नजर आ सकता है.
सौहार्द और भाईचारे का संदेश देती है ईदईद उल फितर का पर्व सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है. ईद के दौरान संयम और सब्र का इम्तेहान होता है तो वहीं यह अल्लाह की इबादत का समय है. ईद से पहले शब ए बारात होती है जिसमें रातभर जागा जाता है और नमाज़ पढ़ी जाती है. ईद के दिन घरों में पकवान बनाए जाते हैं, मेहमानों का आना जाना लगा रहता है, नए कपड़े पहने जाते हैं और घर के छोटों को ईदी दी जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)