काशी और संकटमोचन मंदिर की स्मृतियों में हमेशा रहेंगे पंडित जसराज : छन्नूलाल मिश्र

किराना घराने के महान शास्त्रीय गायक मिश्र ने कहा,‘‘इतने ऊंचे दर्जे के कलाकार थे लेकिन अहंकार उन्हें छू भी नहीं गया था. कई बार तो संकटमोचन मंदिर में आकर बिना साज संगत के भावविभोर होकर यूं ही गाने बैठ जाते.’’ 

काशी और संकटमोचन मंदिर की स्मृतियों में हमेशा रहेंगे पंडित जसराज : छन्नूलाल मिश्र

पंडित जसराज का 90 साल का उम्र में सोमवार को निधन हो गया.

नई दिल्ली:

कला की नगरी काशी का सुरों से गहरा नाता है और पंडित जसराज के मधुर सुर यहां की वादियों और संकटमोचन मंदिर के गलियारों में हमेशा गूंजते रहेंगे , यह कहना है पद्मविभूषण शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का. पंडित जसराज का 90 वर्ष की उम्र में अमेरिका के न्यूजर्सी स्थित अपने आवास पर कल सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वाराणसी से पंडित जसराज का प्रेम किसी से छिपा नहीं था और उन्होंने अप्रैल में ही फेसबुक लाइव के जरिये हनुमान जयंती पर संकटमोचन मंदिर के लिये आखिरी प्रस्तुति दी थी. किराना घराने के महान शास्त्रीय गायक मिश्र ने कहा,‘‘इतने ऊंचे दर्जे के कलाकार थे लेकिन अहंकार उन्हें छू भी नहीं गया था. कई बार तो संकटमोचन मंदिर में आकर बिना साज संगत के भावविभोर होकर यूं ही गाने बैठ जाते.'' 

उन्होंने कहा ,‘‘शास्त्रीय संगीत में उनका योगदान अतुलनीय हैं. गाते तो बढिया थे ही लेकिन उनके शब्दों की रचना भी बहुत अच्छी थी. कुछ गायक अपभ्रंश शब्दों का प्रयोग करते हैं लेकिन वह कभी नहीं करते थे.'' उन्होंने कहा,‘‘उनका संगीत भक्तिमार्ग पर ही था और हनुमान के बड़े भक्त थे. यही वजह है कि जन जन में लोकप्रिय भी रहे. काशी और संकट मोचन को हमेशा याद आयेंगे.'' पंडित जसराज के साथ अपने अनुभव को याद करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ वह हमसे आठ साल बड़े थे और हम उनका बहुत सम्मान करते थे. एक बार काशी आये तो मैं गा रहा था संकट मोचन मंदिर में. मैने चार पांच राग गाए और जब खत्म हुआ तो वह उठकर आये और बोले कि अब हमें गाना है आशीर्वाद दीजिये.'' 

मिश्र ने कहा ,‘‘ हमने कहा कि अरे भाई साहब आप हमसे बड़े हैं. आशीर्वाद क्या दें, शुभकामना दे सकते हैं. इस पर बोले कि आपको बहुत चीजें याद है और आप बहुत कुछ गाते हैं तो हम आपको नमस्कार करते हैं.'' मिश्र ने कहा ,‘‘ यह दर्शाता है कि वह किस दर्जे के कलाकार थे. इसी तरह मुंबई में बरसों पहले एक कार्यक्रम में हमने मंच साझा किया था. वह सामने बैठकर हमारा गाना सुन रहे थे. फिर अचानक बोले कि ‘केवट का संवाद ' सुनाओ और सुनकर रोने लगे. बोले कि कितने अच्छे ढंग से आप गाते हैं.'' 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मिश्र ने कहा ,‘‘ हमें भी उनके सारे भजन पसंद थे लेकिन ‘ माता कालिका ' खास तौर पर हमारा विशेष पसंदीदा है. उन्हें हमारा भजन ‘ जय हनुमान पवन कुमार , करहुं कपीश कृपा हनुमान' बहुत प्रिय था और हमेशा सुनाने को कहते थे.'' उन्होंने कहा कि कला जगत और कलाकारों के सम्मान पर वह बहुत खुश होते थे. उन्होंने कहा ,‘‘जब इस साल हमें पद्मविभूषण मिला तो बड़े खुश हुए और मेरे बेटे (मशहूर तबला वादक रामकुमार मिश्र) से कहा था कि आपके पिता और हम अब बराबर हो गए. हम भी पद्मविभूषण और ये भी.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)