विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2023

Navami 2023: महानवमी के दिन मां दुर्गा को लगाएं इन चीजों का भोग, मान्यतानुसार मिलती है माता की कृपा 

Navami Bhog: महानवमी के दिन मां दुर्गा के नौंवे रूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. जानिए इस दिन माता रानी को किन चीजों का भोग लगाना शुभ होता है. 

Navami 2023: महानवमी के दिन मां दुर्गा को लगाएं इन चीजों का भोग, मान्यतानुसार मिलती है माता की कृपा 
Maha Navami Bhog: नवमी पर मां दुर्गा को कुछ चीजों का भोग लगाना माना जाता है अच्छा. 

Shardiya Navratri: आज 23 अक्टूबर, सोमवार शारदीय नवरात्री का नौंवा दिन है जिसे नवमी या महानवमी कहा जाता है. इस दिन मां दुर्गा के नौंवे रूप मां सिद्धिदात्री (Ma Siddhidatri) की पूजा की जाती है. नवमी पर जितना महत्व पूजा-आराधना का होता है उतना ही महत्व माता को लगाए जाने वाले भोग का भी है. मां को भोग में भक्त उनके प्रिय पकवान अर्पित करते हैं तो माता प्रसन्न होती हैं और माना जाता है कि भक्तों पर उनकी विशेष कृपादृष्टि भी पड़ती है. नवमी (Navami) के ही दिन बहुत से भक्त अपने घर में कन्यापूजन करते हैं. कन्यापूजन यानी कंजक में नौ कन्याओं को बुलाकर प्रसाद खिलाया जाता है और उपहार दिए जाते हैं. साथ ही, माता के समक्ष लगाए गए भोग को भी प्रसाद स्वरूप वितरित किया जाता है. ऐसे में भोग का विशेष महत्व होता है. जानिए आज मां को किन-किन चीजों का भोग लगाया जा सकता है. 

Chhath Puja 2023: इस साल किस दिन से शुरू हो रही है छठ पूजा, यहां जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त 

नवमी पर माता को किन चीजों का भोग लगाएं 

नवमी पर मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इस चलते भोग भी मां के प्रिय पकवानों से तैयार किया जाता है. 

पूरी 

सादे आटे की पूरी मां को भोग में विशेषकर लगाई जाती है. पूरी छोटी-छोटी हों तो देखने में अच्छी भी लगती हैं. ज्यादातर पूरी के साथ हलवा और चना भोग में लगाए जाते हैं और यही प्रसाद में कन्याओं को भी परोसा जाता है. 

काले चने 

भोग में माता को काले चने (Kale Chane) चढ़ाना शुभ मानते हैं. काले चनों से भोग तैयार करने के लिए रात में ही चने भिगोकर रख दें. सुबह इन चनों को उबालें और फिर तेल, जीरा और नमक डालकर फ्राई कर लें. चने बेहद स्वादिष्ट बनेंगे और प्रसाद में भी चढ़ाए जा सकेंगे. 

हलवा 

नवमी भोग (Navami Bhog) में हलवा चढ़ाना बेहद शुभ इसलिए भी होता है क्योंकि यह मीठा पकवान है और मीठे को पूजा-पाठ और मांगलिक कार्यों में खाना बेहद अच्छा मानते हैं. भोग में हलवा चढ़ाने के लिए सबसे पहले सूजी को कढ़ाही में डालकर भून लें. जब सूजी सुनहरी हो जाए तो इसमें घी, चीनी, इलायची पाउडर और सूखे मेवे डालकर अच्छे से मिलाएं. पानी डालकर पकाएं और बस तैयार है आपका सूजी का हलवा. 

मालपुए 

पूजा के भोग में मालपुए बनाकर भी मां के समक्ष अर्पित किए जा सकते हैं. मालपुए या पुए आटे से बनते हैं और स्वाद में मीठे होते हैं. इन्हें आटे में चीनी, इलायची पाउडर और पानी मिलाकर तैयार किया जाता है. तेल में इस मिश्रण को डालकर सुनहरा भूरा होने तक पकाते हैं और फिर सादा या चाशनी में डुबोकर खाते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com