विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2017

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के पुण्य-स्नान के लिए क्षिप्रा में छोड़ा जाएगा नर्मदा नदी का जल

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के पुण्य-स्नान के लिए क्षिप्रा में छोड़ा जाएगा नर्मदा नदी का जल
मकर संक्रांति के मौके पर क्षिप्रा में स्नान करते श्रद्धालु (फाइल फोटो)
उज्जैन: शास्त्रों के अनुसार मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर पवित्र नदियों, सरोवरों और तालाबों में स्नान से पुण्य अर्जित होता है. आस्था के इसी नजरिए से मध्य प्रदेश सरकार उज्जैन में क्षिप्रा नदी के रामघाट पर मकर संक्रांति के मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित करने के लिए नजदीकी जिले देवास के क्षिप्रा बैराज से बुधवार की सुबह नर्मदा का पानी छोड़ेगी.

इस मंदिर में जारी है पुराने नोटों के दान का सिलसिला, 11 दिनों में 1.7 करोड़ रूपये का दान

आधिकारिक तौर पर सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह देवास के क्षिप्रा बैराज से पानी छोड़ा जाएगा. नर्मदा का पानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर रामघाट पहुंचेगा.

जिलाधिकारी संकेत भोंडवे ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय खत्री को थाना क्षेत्रों में और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) क्षितिज शर्मा को उज्जैन तहसील के क्षिप्रा नदी किनारे के गांवों के निवासियों को पानी छोड़े जाने की सूचना डोंडी पिटवाकर देने के निर्देश दिए हैं, ताकि अचानक जलस्तर बढ़ने पर किसी तरह की जनहानि न हो.

पोंगल को छुट्टियों की केंद्रीय सूची में शामिल करने की मांग, तमिलनाडु के CM ने किया अनुरोध

उल्लेखनीय है कि संक्रांति के अवसर पर स्नान के लिए रामघाट पर शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए क्षिप्रा बैराज से दो एमसीएम पानी छोड़ा जाएगा.

जिलाधिकारी ने नगर निगम, जल संसाधन विभाग को पुलिस के साथ 11 एवं 12 जनवरी को क्षिप्रा नदी पर बने स्टॉपडैम की निगरानी करने के निर्देश भी दिए हैं, जिससे असामाजिक तत्वों द्वारा पानी के प्रवाह के साथ छेड़छाड़ न की जा सके.

लोहड़ी 2017 स्पेशल: जानिए क्या है पंजाब के लोक नायक दुल्ला भट्टी की कहानी

उल्लेखनीय है कि मकर संक्रांति हर साल 14-15 जनवरी को तब मनाया जाता है, जब सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं और उत्तरायण होते हैं. देश के अलग-अलग भागों में इससे जुड़ी मान्यताओं के अनुसार विधि-विधान और अनुष्ठान किए जाते हैं.

आस्था सेक्शन से जुड़े अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

इनपुट IANS से भी...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com