विज्ञापन

करवाचौथ पर सरगी क्यों खाते हैं, इस बार कितने बजे खाई जाएगी, यहां जानिए पूरी डिटेल

Sargi significance : करवाचौथ का उपवास सरगी खाने के बाद शुरू होता है, जिसे सास अपनी बहु के लिए तैयार करती है. इसमें, फल, पानी, मेवे और मिठाई आदि चीजें शामिल होती हैं. इस साल सरगी खाने का शुभ मुहूर्त क्या है आगे आर्टिकल में जानते हैं.

करवाचौथ पर सरगी क्यों खाते हैं, इस बार कितने बजे खाई जाएगी, यहां जानिए पूरी  डिटेल
Karwachauth moon rise timing : करवा चौथ पर चांद निकलने का समय शाम 7 बजकर 54 मिनट का है.

Sargi significance 2024 : करवाचौथ विवाहित स्त्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है. यह पर्व महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए मनाती हैं. इस दिन स्त्रियां निर्जला उपवास रखती हैं और रात को चांद के दर्शन करने बाद अपने पति के हाथों पानी पीकर व्रत खोलती हैं. आपको बता दें कि करवाचौथ का उपवास सरगी खाने के बाद शुरू होता है, जिसे सास अपनी बहु के लिए तैयार करती है. इसमें, फल, पानी, मेवे और मिठाई आदि चीजें शामिल होती हैं. इस साल सरगी खाने का शुभ मुहूर्त और महत्व क्या है आगे आर्टिकल में जानते हैं.

मान्यतानुसार करवाचौथ पर इन चीजों की शॉपिंग वैवाहिक जीवन के लिए होती है शुभ, यहां देखिए लिस्ट

करवाचौथ पर सरगी खाने का शुभ मुहूर्त - Auspicious time to eat Sargi on Karva Chauth

इस साल करवा चौथ के दिन सरगी खाने का शुभ मुहूर्त सुबह 3 : 30 मिनट से लेकर 4 :30 मिनट तक रहेगा.

सरगी खाने का महत्व - karwachuth sargi significnace

दरअसल, सरगी इसलिए खाई जाती है ताकि आप दिनभर के उपवास के लिए आपका शरीर तैयार रहे. इसलिए सरगी में उच्च फाइबर और प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थ शामिल किए जाते हैं, जिससे आप पूरा दिन ऊर्जावान बनी रहें. 

करवाचौथ शुभ मुहूर्त - Karwachauth shubh muhurat 2024

इस साल करवाचौथ का शुभ मुहूर्त 20 अक्टूबर दिन रविवार की सुबह 6 : 46 मिनट से शुरू होगा और 21 अक्टूबर की सुबह 4:16 मिनट पर समाप्त होगा. वहीं, करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05:46 से 07:02 तक रहेगा.

चांद निकलने का समय- Karwa Chauth Moonrise Time 2024

करवा चौथ पर चांद निकलने का समय शाम 7 : 54 मिनट का है. लेकिन, अलग-अलग शहरों में चंद्रोदय की टाइमिंग में कुछ मिनटों का अंतर हो सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Karwa Chauth 2024: इस साल करवा चौथ पर बनने जा रहा है शुभ संयोग, 3 ग्रहों की इस व्रत पर बन रही है उत्तम स्थिति
करवाचौथ पर सरगी क्यों खाते हैं, इस बार कितने बजे खाई जाएगी, यहां जानिए पूरी  डिटेल
कब है कार्तिक माह का पहला प्रदोष व्रत, जानिए व्रत की तिथि,पूजा का मुहूर्त
Next Article
कब है कार्तिक माह का पहला प्रदोष व्रत, जानिए व्रत की तिथि,पूजा का मुहूर्त
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com