विज्ञापन

Karwa Chauth 2024: मिट्टी के करवे से ही क्यों दिया जाता है चंद्रमा को अर्घ्य, जानें इसके पीछे का कनेक्शन

करवा चौथ की पूजा में मिट्टी के करवे का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें आगे एक टोंटी बनी रहती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसमें मिट्टी के करवे का ही इस्तेमाल क्यों होता है आइए हम आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह.

Karwa Chauth 2024: मिट्टी के करवे से ही क्यों दिया जाता है चंद्रमा को अर्घ्य, जानें इसके पीछे का कनेक्शन
मिट्टी का करवा मटके की तरह ही होता है, लेकिन इसका आकार छोटा होता है.

Karwa Chauth 2024: हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है, यह व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण (Vrat) माना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और चंद्रमा को मिट्टी के करवे (mitti ka karwa) से अर्घ्य देने के बाद उनके हाथ से जल पीकर अपने व्रत का पारण करती हैं. इस बार करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर, रविवार के दिन मनाया जाएगा, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि करवा चौथ की पूजा (Karva chauth puja) में मिट्टी के करवे का इस्तेमाल ही क्यों किया जाता है और रात में चंद्रमा को अर्घ्य देने के लिए भी मिट्टी का करवा ही क्यों इस्तेमाल होता है, आइए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह.

Diwali Rangoli Designs: दीपावली पर घर के आंगन में बनाएं ये ट्रेंडी रंगोली, झटपट हो जाएगी रेडी


करवा चौथ में क्यों होता है मिट्टी के करवे का इस्तेमाल

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, करवा चौथ में मिट्टी के करवे का इस्तेमाल करने का महत्व माता सीता से जुड़ा हैं. पौराणिक मान्यताएं कहती हैं कि जब माता सीता और माता द्रौपदी ने करवा चौथ का व्रत किया था, तब उन्होंने मिट्टी के करवे का ही इस्तेमाल किया था. इतना ही नहीं सनातन धर्म में करवा पांच तत्वों का प्रतीक माना जाता है, इसमें जल, मिट्टी, अग्नि, आकाश और वायु समाहित होती है, इसीलिए करवा चौथ की पूजा में दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाए रखने के लिए मिट्टी के करवे का इस्तेमाल किया जाता है.

ऐसा होता है मिट्टी का करवा

मिट्टी का करवा मटके की तरह ही होता है, लेकिन इसका आकार छोटा होता है. इसके बीच में एक टोंटी बनी होती है, जिसके जरिए चंद्रमा को अर्घ्य दिया जा सकता है. करवा चौथ के शुभ अवसर पर करवे में जल भरकर सुहागिन महिलाएं इसकी पूजा अर्चना करती हैं और रात में चंद्रमा आने के बाद इससे अर्घ्य देकर अपने व्रत को पूरा करती हैं. करवा के अलावा करवा चौथ की पूजा की थाली में फूल, कच्चा दूध, दही, देसी घी, चंदन, कुमकुम, गंगाजल, दीपक, रुई, रोली, हल्दी, चावल, मिठाई, आठ पूरियों की अठावरी, हलवा और छलनी रखी जाती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com