विज्ञापन

Diwali Rangoli Designs: दीपावली पर घर के आंगन में बनाएं ये ट्रेंडी रंगोली, झटपट हो जाएगी रेडी

Rangoli design : दीपावली के मौके पर रंगोली बनाने का विशेष महत्व होता है, ऐसे में आप अपने घर के आंगन में यह ट्रेंडी और लेटेस्ट राउंड शेप रंगोली बना सकते हैं.

Diwali Rangoli Designs: दीपावली पर घर के आंगन में बनाएं ये ट्रेंडी रंगोली, झटपट हो जाएगी रेडी
आप अपने घर के आंगन में सफेद, लाल और हरे रंग का इस्तेमाल करते हुए इस तरह की राउंड शेप फ्लावर रंगोली बना सकते हैं.

Diwali 2024 Rangoli : दीपावली का त्योहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला है. ऐसे में घरों में तैयारियां जोरों पर हैं. आपको बता दें कि दीपावली (Deepawali) के दिन रंगोली बनाने का विशेष महत्व होता है, चाहे धनतेरस, छोटी दिवाली,  भाई दूज हो या गोवर्धन की पूजा ही क्यों न हो रंगोली जरूर बनाई जाती है. ऐसे में अगर आप अपने घर के आंगन में राउंड शेप इजी और सिंपल रंगोली बनाना चाहते हैं, तो यह 8 लेटेस्ट और ट्रेंडी (round shape rangoli) डिजाइन ट्राई कर सकते हैं.


रंगोली विद दीया

अपने घर के आंगन में आप इस तरह की राउंड शेप रंगोली बना सकते हैं. इसे डिजाइन देने के लिए इयरबड का इस्तेमाल करें और उसके आजू-बाजू दीये रखें.


फ्लावर डिजाइन राउंड शेप रंगोली

आप अपने घर के आंगन में सफेद, लाल और हरे रंग का इस्तेमाल करते हुए इस तरह की राउंड शेप फ्लावर रंगोली बना सकते हैं. इसके आजू-बाजू भी ढेर सारे दीये लगाएं और खूबसूरत लुक पाएं.

राउंड शेप भरी हुई रंगोली डिजाइन

घर के आंगन में आप भरी हुई रंगोली डालना चाहते हैं, तो इस तरीके की मल्टी कलर रंगोली भी अपने घर के आंगन में डाल सकते हैं.

रंगोली विद फ्लॉवर्स

फूलों वाली रंगोली बहुत खूबसूरत लगती है, बीच में लक्ष्मी जी के पैरों का डिजाइन बनाकर इसके आजू-बाजू फ्लावर की रंगोली बनाएं और एंड कॉर्नर पर सफेद रंग से डॉट बनाएं और बीच में दीये रखें.


हाफ राउंड रंगोली डिजाइन

आप इस तरीके से मोर की डिजाइन बनाकर एक तरफ ट्रेंडी डिजाइन दे सकते हैं और दूसरी तरफ राउंड शेप में खूबसूरत सी बेलनुमा डिजाइन भी बना सकते हैं.

 सिंपल रेड एंड वाइट रंगोली

अगर आपको रंगोली बनाने में बहुत ज्यादा टाइम वेस्ट नहीं करना है, तो आप इस तरह से सफेद और लाल रंग का इस्तेमाल करते हुए क्रिस क्रॉस पैटर्न की राउंड शेप रंगोली बना सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
ये 5 संकेत बताते हैं कि आपका बच्चा है बेहद समझदार, दूसरे बच्चों से अलग बनाते हैं उसे कुछ गुण 
Diwali Rangoli Designs: दीपावली पर घर के आंगन में बनाएं ये ट्रेंडी रंगोली, झटपट हो जाएगी रेडी
करवाचौथ पर बनाने के लिए यहां देखें खूबसूरत रंगोली के डिजाइन, आपके घर की बढ़ जाएगी रौनक
Next Article
करवाचौथ पर बनाने के लिए यहां देखें खूबसूरत रंगोली के डिजाइन, आपके घर की बढ़ जाएगी रौनक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com