करवा चौथ (Karva Chauth) शादीशुदा महिलाओं का खास पर्व होता है. इस दिन सभी महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती हैं. करवा चौथ (Karva Chauth 2019) में व्रत के साथ-साथ 16 श्रृंगार का भी काफी महत्व होता है. मान्यता है कि करवा चौथ के व्रत (Karva Chauth Vrat) की पूजा के दौरान 16 श्रृंगार से सजना शुभ होता है. इस 16 श्रृंगार में सिंदूर, मंगलसूत्र, बिंदी...जैसे 16 सामान होते हैं. सुहाग की इन्हीं 16 चीज़ों से सजकर महिलाएं चांद की पूजा करती हैं और अपना व्रत खोलती हैं. बता दें, इस बार करवा चौथ 17 अक्टूबर को मनाई जा रही है. इसी दिन महिलाएं पति के लिए व्रत रखेंगी. यहां देखिए 16 श्रृंगार के सामानों की पूरी लिस्ट.
करवा चौथ के लिए 16 श्रृंगार (Karva Chauth Solah Shringar)
1. सिंदूर
2. मंगलसूत्र
3. बिंदी
4. मेहंदी
5. लाल रंग के कपड़े
6. चूड़ियां
7. बिछिया
8. काजल
9. नथनी
10. कर्णफूल (ईयररिंग्स)
11. पायल
12. मांग टीका
13. तगड़ी या कमरबंद
14. बाजूबंद
15. अंगूठी
16. गजरा
करवा चौथ की और भी खबरें...
Karva Chauth पर वायरल हुए ये मेहंदी डिजाइन, ऐसे बनाएं झटपट, देखें TikTok Videos
करवा चौथ की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और सरगी का महत्व
Karva Chauth 2019: करवा चौथ के लिए जरूरी सामानों की List, व्रत से पहले कर लें चेक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं