
Shani puja muhurat 2025 : हिन्दू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व होता है. इस अवसर पर पवित्र नदी में स्नान करना शुभ फलदायी माना जाता है. साथ ही इस दिन मां गंगा और महादेव की पूजा करने से साधक के जीवन में सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिल सकती है. वहीं, अमावस्या तिथि पर पूर्वजों का तर्पण और पिंडदान करने से पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं मार्च महीने में कब है शनि अमावस्या तिथि, शुभ मुहूर्त और योग...
Rang Panchami 2025: कब मनाया जाएगा रंग पंचमी का त्योहार, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त
शनि अमावस्या शुभ मुहूर्त - Shani Amavasya muhurat 2025
वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र अमावस्या तिथि 28 मार्च रात 7 बजकर 55 मिनट से शुरु होगी और अगले दिन यानी 29 मार्च को शाम 4 बजकर 27 मिनट पर समाप्त. हिन्दू धर्म में उदयातिथि का विशेष महत्व होता है, ऐसे में 29 मार्च को शनि अमावस्या मनाई जाएगी.
शनि अमावस्या शुभ योग - Shani Amavasya shubh yog
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि अमावस्या के दिन ब्रह्म और इंद्र योग का संयोग बन रहा है. साथ ही दुर्लभ शिववास योग का भी संयोग है.
इन योगों में व्रत रखने, गंगा स्नान करने और भगवान शिव और शनिदेव की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं. साथ ही जाने अनजाने में किए गए पापों से भी मुक्ति मिल सकती है.
29 मार्च पंचांग
- इस दिन सूर्योदय सुबह 06:15 मिनट पर होगा, जबकि सूर्यास्त शाम 06:37 मिनट पर.
- इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04:42 मिनट से 05:28 मिनट तक रहेगा.
- वहीं, विजया मुहूर्त दोपहर 02:30 मिनट से 03:19 मिनट तक रहेगा.
- गोधूलि मुहूर्त शाम 06:36 मिनट से शाम 06:59 मिनट तक होगा.
- निशिता मुहूर्त रात्रि 12:02 मिनट से 12:49 मिनट तक होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं