Holashtak 2022 Date: आज से होलाष्टक (Holashtak) शुरू हो जाएंगे. शास्त्रीय परंपरा के अनुसार, साल 2022 में होलाष्टक 10 मार्च से 18 मार्च तक लगेगा. फाल्गुन माह (Phalguna Month) में शुक्ल पक्ष की अष्टमी से लेकर पूर्णिमा (Purnima) तिथि तक कोई भी शुभ मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. शास्त्रों के मुताबिक, होलिका दहन से आठ दिन पहले होलाष्टक की शुरुआत होती है. इस दौरान होली (Holi) तक कोई भी शुभ संस्कार की मनाही होती है, लेकिन होलाष्टक के दिनों में पूजा-पाठ और अनुष्ठान का विशेष महत्व होता है.
कहते हैं कि इन दिनों भगवान श्री कृष्ण की आराधना बेहद शुभ और फलदायी माना जाता है. आइए जानते हैं कि होलाष्टक पर क्या करें और क्या नहीं.
जानिए होलाष्टक के दौरान क्या न करें
सनातन धर्म में होलाष्टक को शुभ नहीं माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, इन दिनों कोई भी मांगलिक शुभ कार्य नहीं किया जाता है. मान्यता है कि होलाष्टक (Holashtak) के समय भगवान श्री हरि विष्णु (Lord Vishnu) के भक्त प्रह्रलाद को तरह-तरह के कष्ट मिले थे. यही वजह है कि होली के आठ दिन पहले से विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन और अन्य शुभ कार्यो नहीं किए जाते. खासतौर पर इन दिनों में सगाई, गोद भराई और ग्रह शांति कार्यक्रम बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.
जानें होलाष्टक के दौरान क्या करें
हिंदू धर्म में होलाष्टक के दौरान विशेष रूप से प्रभु की आराधना की जाती है. इन दिनों भगवान की पूजा-पाठ करने का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि इन दिनों प्रभु ने कष्ट सहे थे. होलाष्टक के दौरान मंत्रों का जाप, वैदिक अनुष्ठान और यज्ञ करना अच्छा माना जाता है. कहते हैं ऐसा करने से कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. वहीं होलाष्टक के समय महामृत्युंजय मंत्र का जाप बेहद शुभ और फलदायी माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं