
उज्जैन:
मध्यप्रदेश सरकार ने आमजन के जीवन को तनाव मुक्त व आनंदमय बनाने के लिए आनंद विभाग बनाया है. इसी के तहत उज्जैन के महाकाल मंदिर के स्वयंसेवकों को तनाव मुक्त करने के लिए रविवार को तीन दिवसीय 'हैप्पीनेस' शिविर शुरू हुआ. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक अवधेश शर्मा ने बताया कि मंदिर के समस्त सेवकों को सुबह और शाम आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से धनात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने के उद्देश्य से महाकाल प्रवचन हल में योग, ध्यान आदि सिखाए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि, मंदिर में सुबह से दोपहर में कार्य करने वाले सेवकों का योगाभ्यास शाम सात बजे से होगा और दोपहर बाद से सेवा देने वाले सेवकों का योगाभ्यास सुबह सात बजे से होगा. योगाभ्यास का हैप्पीनेस शिविर रविवार को शुरू हो गया है, जो 14 फरवरी तक चलेगा.
इस तीन दिवसीय शिविर के माध्यम से सेवकों के शारीरिक एवं मानसिक तनाव दूर करने, बौद्धिक एवं शारीरिक क्षमता में वृद्धि तथा काम की प्रवीणता में वृद्धि को सहजता से योगाभ्यास के माध्यम से सिखाया जा रहा है.
आस्था सेक्शन से जुड़े अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने बताया कि, मंदिर में सुबह से दोपहर में कार्य करने वाले सेवकों का योगाभ्यास शाम सात बजे से होगा और दोपहर बाद से सेवा देने वाले सेवकों का योगाभ्यास सुबह सात बजे से होगा. योगाभ्यास का हैप्पीनेस शिविर रविवार को शुरू हो गया है, जो 14 फरवरी तक चलेगा.
इस तीन दिवसीय शिविर के माध्यम से सेवकों के शारीरिक एवं मानसिक तनाव दूर करने, बौद्धिक एवं शारीरिक क्षमता में वृद्धि तथा काम की प्रवीणता में वृद्धि को सहजता से योगाभ्यास के माध्यम से सिखाया जा रहा है.
आस्था सेक्शन से जुड़े अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं