विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2016

अक्षय तृतीया के मौके पर 9 मई से खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट

अक्षय तृतीया के मौके पर 9 मई से खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट
फाइल चित्र
उत्तरकाशी: उत्तराखंड में गढ़वाल के हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट नौ मई को खोल दिए जाएंगे। ये दोनों पावन धाम छोटी चार धाम यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव हैं। 

गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश सेमवाल ने बताया कि उच्च पर्वतीय इलाकों में स्थित मंदिरों के कपाट अक्षय तृतीया के मौके पर नौ मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

पुजारी करेंगे मुहूर्त का चयन
उन्होंने बताया कि हालांकि, मंदिर के खुलने के पवित्र मुहूर्त का चयन पुजारी करेंगे। ठंड के मौसम में बर्फबारी से मार्ग बंद हो जाने के कारण हर साल इन्हें बंद कर दिया जाता है।

चार धाम यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के दिव्य कपाट खुलने की तिथि भी निश्चित कर दी गई है। इस साल मंदिर के दिव्य कपाट 11 मई की सुबह श्रद्धालुओं के लिये खोल दिए जायेंगे। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sacred Portals, Gangotri, Yamunotri Temples, Garhwal Himalayas, गंगोत्री धाम, यमुनोत्री धाम, कपाट, चार धाम यात्रा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com