विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2019

चुनाव आयोग ने जब्त किया तिरुमला मंदिर का 1381 किलो सोना, मंदिर दी ये सफाई

चुनाव आयोग के उड़ान दस्ते ने एक वैन को रोका और 1381 किलोग्राम सोना इससे जब्त किया. वाहन सवार लोगों ने कहा कि सोना टीटीडी का है और तीन साल की अवधि के बाद चेन्नई में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से तिरुपति ले जाया जा रहा है.

चुनाव आयोग ने जब्त किया तिरुमला मंदिर का 1381 किलो सोना, मंदिर दी ये सफाई
जब्त सोने को लाने की प्रक्रिया में टीटीडी से कोई चूक नहीं हुई :अधिकारी
तिरुपति:

भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने दावा किया कि तमिलनाडु में चुनाव अधिकारियों द्वारा उसका 1381 किलोग्राम सोना जब्त करने के मामले में उसकी ओर से कोई खामी नहीं रही है.

टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि मंदिर प्रशासन ने एक बैंक में जमा सोने को वापस मंगाने में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया. उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारियों द्वारा दस्तावेज नहीं दिखाने की वजह से ऐसा हुआ हो सकता है.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि सोने को उसके खजाने से किसी बैंक तक ले जाने और लाने की जिम्मेदारी टीटीडी की नहीं है.

एक दिन पहले ही आंध्र प्रदेश सरकार ने सोने को ले जाने में सुरक्षा और प्रक्रिया संबंधी खामी के मामले में जांच का आदेश दिया था. 

आतंकी संगठन ISIS ने ली श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की जिम्मेदारी, 300 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत

तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले चेन्नई से करीब 50 किलोमीटर दूर तिरुवल्लूर के पास 17 अप्रैल को यह सोना जब्त किया गया था.

चुनाव आयोग के उड़ान दस्ते ने एक वैन को रोका और 1381 किलोग्राम सोना इससे जब्त किया. वाहन सवार लोगों ने कहा कि सोना टीटीडी का है और तीन साल की अवधि के बाद चेन्नई में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से तिरुपति ले जाया जा रहा है.

तथ्यों के सत्यापन के बाद सोना छोड़ दिया गया लेकिन इस पूरी प्रक्रिया को लेकर टीटीडी की आलोचना हुई.

सिंघल ने कहा कि हो सकता है कि पीएनबी के अधिकारियों ने शुरू में उचित दस्तावेज नहीं दिखाए ताकि सोना टीटीडी का साबित हो और इसके चलते उसे जब्त किया गया.

उन्होंने बताया कि बाद में चुनाव आयोग के अधिकारियों को उचित दस्तावेज जमा करने के बाद सोना छोड़ दिया गया और 20 अप्रैल को टीटीडी के खजाने में ले जाया गया.

साउथ अफ्रीका की इस लड़की ने छह अलग धुनों में गाई हनुमान चालीसा, Video देख आप भी सुनेंगे बार-बार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com