Dream interpretation: हर व्यक्ति सपना देखता है. आप किसी भी चीज के बारे में सपना देख सकते हैं. ज्यादातर लोगों को लगता है हम जिन विचारों को सोने से पहले सोचते हैं वो चीजें सपने में भी दिखती है. सपना आना आमबात है. दरसअसल स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) के अनुसार, सपने में दिखने वाले चीजें भविष्य की ओर संकेत करती हैं. इसमें कुछ सपने अशुभता की तरफ इशारा करते हैं. वहीं सपने (Dream interpretation) में कुछ चीजों को देखना बेहद शुभ माना गया है. इसके मुताबिक जो भी चीजें सपने में देखते हैं उसका महत्व होता है. नींद खुलने के बाद हम कुछ सपने भूल जाते हैं और कुछ याद रहते हैं. आइए जानते हैं सपने में किन चीजों को देखना शुभ माना गया है.
सपने में तोते को देखना | seeing parrot in dream
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में तोता देखना शुभ माना गया है. माना जाता है कि तोता देखने के अर्थ है कि आपको जल्द ही धन का लाभ होने वाला है.
सपने में खुद को आत्महत्या करते देखना | dream of suicide
सपने में खुद को आत्महत्या करते देखना एक डरावना सपना है. लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ये सपना बहुत शुभ माना जाता है. इस सपने को देखने का मतलब है कि आपकी उम्र लंबी होगी. निमार्ण कार्य होते देखना अगर आपने सपने में किसी चीज का निर्माण होते देखा है. इसका मतलब है कि आपको अपने काम में सफलता मिलने वाली है.
Shukra Grah Gochar 2022: 5 दिसंबर से इन राशियों के आएंगे अच्छे दिन, शुक्र का गोचर करेगा कमाल
सपने में निमार्ण कार्य होते देखना | seeing construction work in dream
अगर आपने सपने में किसी चीज का निर्माण होते देखा है. इसका मतलब है कि आपको अपने काम में सफलता मिलने वाली है.
सपने में खुद को गरीब देखना | Seeing yourself poor in dreams
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आपने सपने में खुद को गरीब देखा है तो परेशान न हों. स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. इस सपने को देखने का मतलब है कि आपको पैसों की प्राप्ति होने वाली है.
सपने में छिपकली देखना | seeing lizard in dream
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में छिपकली देखने शुभ होता है. इसका अर्थ है कि आपको आर्थिक लाभ मिलने वाला है.
सपने में सांप देखना | seeing snake in dream
सपने में सांप देखना डरावना एहसास होता है. लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सांप देखना शुभ होता है. इससे आपको जीवन में सफलता मिलने वाली है.
सपने में गुलाब का फूल देखना | seeing rose flower in dream
सपने में गुलाब का फूल देखना बेहद शुभ होता है. इसका मतलब है कि आपका कोई बड़ा सपना पूरा होने वाला है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं