विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2022

Hybrid Solar Eclipse: अब से 4 महीने बाद एक ही दिन पूर्ण, आंशिक और कुंडलाकार सूर्य ग्रहण, जानें इसके बारे में सबकुछ

Hybrid Solar Eclipse 2023: साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण अद्भुद दिखाई देने वाला है. दरअसल एक ही दिन आंशिक कुंडलाकार और पूर्ण चंद्र ग्रहण लगेगा. इस दौरान सूर्य का विचित्र रूप दिखाई देगा.

Hybrid Solar Eclipse: अब से 4 महीने बाद एक ही दिन पूर्ण, आंशिक और कुंडलाकार सूर्य ग्रहण, जानें इसके बारे में सबकुछ
Hybrid Solar Eclipse 2023: साल 2023 में एक ही दिन पूर्ण, आंशिक और कुंडलाकार चंद्रग्रहण लगने जा रहा है.

Hybrid Solar Eclipse 2023, Full, partial and annular solar eclipse: साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण अब से तकरीबरन 4 महीने बाद लगने जा रहा है. इस सूर्य ग्रहण की खासियत है कि ग्रहण के दौरान सूर्य अपने सबसे विचित्र स्वरूप में देखा जा करेगा. इसके साथ ही इस सूर्य ग्रहण की दूसरी खारियत यह है कि एक ही दिन 3 तरह के सूर्य ग्रहण लगेंगे. यानी आंशिक, पूर्ण और कुंडलाकार सूर्य ग्रहण. खगोलविद् और ज्योतिष शास्त्र के जानकार इस सूर्य ग्रहण को हाइब्रिड सूर्य ग्रहण का नाम दे रहे हैं. यानी ऐसी दुर्लभ खगोलीय घटना 100 सालों में कम ही बार आती है. इस ऐसी खगोलीय घटना की तया संख्या का पता लगाना वैज्ञानिकों के लिए भी मुश्किल होता है. आइए जानते हैं इस सूर्य ग्रहण के बारे में कुछ जरूरी फैक्ट्स.

कब लगेगा 2023 में हाइब्रिड सूर्य ग्रहण | When will the hybrid solar eclipse take place in 2023

ज्योतिष शास्त्र और पंचांग के तथ्यों के मुताबिक साल 2023 में 20 अप्रैल को हाईब्रिड सूर्य ग्रहण लेगगा. इस सूर्य ग्रहण को दक्षिणी गोलार्ध में देखा जा सकेगा. ऐसे में यह सूर्य ग्रहण सबको दिखाई नहीं देगा. सिर्फ एक मिनट के लिए पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के एक्समाउथ महाद्वीप पर देखा जा सकेगा. वहीं इस सूर्य ग्रहण को तिमोर लेस्टे में 1 मिनट 15 सेकेण्ड और वेस्ट पापुआ में 1 मिनट 10 सेकेंड तक दिखाई देगा. वह भी सूर्य ग्रहण के ठीक पहले और उसके ठीक बाद. 

Champa Shashti 2022: चंपा षष्ठी का व्रत कब रखा जाएगा, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

कब-कब होता है हाईब्रिड सूर्य ग्रहण | Hybrid solar eclipse happens every now and then

हाईब्रिड सूर्य ग्रहण आमतौर पर हर 2 से 5 साल पर लगता है. जबकि 21वीं सदी में सिर्फ 3.1 प्रतिशत सूर्य ग्रहण ही हाईब्रिड माने गए हैं. इस प्रकार कुल 224 में सिर्फ 7 सूर्य ग्रहण ही हाईब्रिड थे. बता दें कि इससे पहले साल 2013 में हाईब्रिड सूर्य ग्रहण लगा था. जसको कि अफ्रीकाई देशों के लोगों ने देखा था. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com