विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2017

इस मंदिर में भक्तगण रोगमुक्ति के लिए भगवान शिव को चढाते हैं झाड़ू

इस मंदिर में भक्तगण रोगमुक्ति के लिए भगवान शिव को चढाते हैं झाड़ू
मुरादाबाद और आगरा राजमार्ग पर स्थित एक छोटे से गांव सद्बदी में स्थापित है एक शिव मंदिर है. इस मंदिर को पातालेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाता है. सोमवार भगवान शिव की पूजा के लिए शुभ दिन माना जाता है इस लिए सोमवार को यहाँ भारी भीड़ दर्शन करने आती है.
यह मंदिर करीब 150 वर्ष पुराना है. यहां भगवान शिव अपने भक्तों से भेंट में झाड़ू भी स्वीकार करते हैं. आसपास के लोग बताते हैं कि यहां झाड़ू चढ़ाने की परम्परा प्राचीन काल से चली आ ही है. इस मंदिर में भगवान शिव की कोई मूर्ति नहीं है बल्कि एक शिवलिंग है, जिस पर श्रद्धालु झाड़ू अर्पित करते हैं.
स्थानीय लोग बताते हैं कि अगर भगवान शिव को झाड़ू चढ़ाई जाये तो व्यक्ति के सभी प्रकार के त्वचा के रोग ठीक हो जाते है. इसलिए इस प्राचीन शिव पातालेश्वर मंदिर में श्रद्धालु अपने त्वचा संबंधी रोगों से छुटकारा पाने और मनोकामना पूर्ण करने के लिए झाड़ू चढाते हैं. सदियों पुराने इस मंदिर में वह लोग अधिक आते है जो त्वचा के रोगों से ग्रस्त है.
हर सोमवार को यहां हजारों श्रद्धालु आते हैं. मान्यता है कि इस मंदिर की चमत्कारी शक्तियों से त्वचा के रोगों से मुक्ति मिल जाती है. वर्तमान में यहां इस तरह के हज़ारों लोग आते हैं जो स्किन डिजीज से पीड़ित हैं और आसपास के लोग यह भी बताते हैं कि अधिकतर लोगों को यहां आने और शिवलिंग पर झाड़ू चढ़ाने के बाद, लोगों को इस रोग से मुक्ति भी मिलती है. लेकिन भगवान शिव की महिमा तो वैसे भी अपरम्पार है तो इसलिए लोग त्वचा रोग के अलावा और भी फ़रियाद लेकर आते हैं.

आस्था सेक्शन से जुड़े अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव में बप्पा को लगाएं उनकी प्रिय चीजों का भोग, पूरी होगी सभी मनोकामना
इस मंदिर में भक्तगण रोगमुक्ति के लिए भगवान शिव को चढाते हैं झाड़ू
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Next Article
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com